अधिकतम 515 km की रेंज के साथ Ozotec की Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की पॉपुलर e-scooter OLA और Ather को कांटे की टक्कर देगी।
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है हर कंपनी अपनी एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लॉन्च कर रही है। हाल ही में Simple energy ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया था 200 km से ज्यादा की रेंज देता है लेकिंग आज हम आपको जिस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है वह एक बार चार्ज करने पर 515 km की रेंज देगा। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Ozotec Bheem electric scooter के बारे में।
भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्सनल और कमर्शियल दोनों कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि यह स्कूटर ढेर सरे कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन के साथ आता है। इस स्कूटर को आप multi-utility vehicle (MUV), multi-purpose vehicle (MPV), और multi-terrain vehicle (MTV) भी कह सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 350 kg तक का वजन ले सकती है। इस स्कूटर के पिछले हिस्से को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते है चाहे उसमे सीट लागले या फिर उसमे छोटी सी शॉप सेटअप करले यह स्कूटर सब काम करने में सक्षम है।
इस स्कूटर के डैशबोर्ड में ढेर साड़ी इनफार्मेशन दिखाई पड़ती है जैसे स्पीडोमीटर, बैटरी परसेंटेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, और ट्रिप मिटेर। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है और साथ ही इसमें गूगल मैप को भी इंटेग्रटे किया गया है जिससे रियल टाइम नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Bheem Electric scooter में डॉक्यूमेंट व्यूअर या डॉक्यूमेंट स्टोर, व्हेदर फोरकास्ट, और म्यूजिक और वीडियो प्लेयर भी दिया गया है जैसे आपको OLA की स्कूटर में देखने को मिलता है।
Ozotec Bheem electric scooter मोटर और रेंज
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की मिड माउंटेड मोटर दी गयी है जो 22 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। इस स्कूटर में दो तरह के बैटरी ऑप्शन दिए गए है जिसमे LFP aur Li-ion बैटरी शामिल है। यह स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसमे इसका पहला वैरिएंट 215 km की रेंज देता है और दूसरा वैरिएंट 515 km की रेंज देता है। इसकी 10 kWh बैटरी को चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते है।
इसका मोटर IP67 सर्टिफिकेट के साथ आता है और इसका कंट्रोलर IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइडिंग मोड्स दिए गए है 1, 2, 3, और रिवर्स। भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 kmph है।
भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन
भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल स्टील टुबुलर चेसी और चेन ड्राइव या बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में आगे और पीछे16 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गया है। ब्रैकिंग के लिए इस स्कूटर में 130 mm का ड्रम ब्रेक आगे और 110 mm का ड्रम ब्रेक पीछे दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में CBS दिया गया है।
Ozotec की इस स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हैवी ड्यूटी ड्यूल शॉक अब्सॉर्बर्स दिए गए है।
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 अलग अलग प्राइस वैरिएंट में लॉन्च की गयी है जिसमे इस स्कूटर की बैंगलोर में कीमत 65,990 रूपए से शुरू होकर 1,99,990 रूपए तक जाती है।
मारुती अपनी नयी प्रीमियम MPV Invicto को जल्द लॉन्च करने वाली है जो Toyota Innova Hycross पर आधारित होने वाली है। मारुती अपनी इस नयी MPV को Nexa शोरूम द्वारा बेचेगी। Maruti Suzuki Invicto बुकिंग अमाउंट और लॉन्च डेट Maruti Suzuki Invicto को कस्टमर अपने नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक […]
Maruti ने अपनी 5 door Jimny को ऑफिशियली भारत में लॉंच कर दिया है जिसे कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाया था। 2023 Maruti Jimny कंपनी बहुत प्रसिद्ध गाडी Gypsy की सक्सेसर है। लॉंच होने के पहले ही इस गाड़ी को कुल 30000 लोगो ने प्री बुक कर दिया था। भारत में इस Maruti […]
हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida इस त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगा हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida आने वाले त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जो कि अभी से लगभग 4 महीने बाद है। कंपनी ने कहा की दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रही […]