Simple Energy ला रही है अपनी नयी affordable electric scooter, जानिए पूरी डिटेल

Simple Energy ने हाल ही में अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया था जिसकी कीमत Rs 1.45 lakh थी

Simple One electric scooter 212 km की रेंज देती है और 06 जून 2023 से कंपनी ने इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी है

यह स्कूटर 105 kmph की टॉप स्पीड को छू सकती है और यह 0 - 40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.77 सेकण्ड्स में छू लेती है।

अब कंपनी अपनी दो नयी affordable Simple One electric scooter को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

हाल ही में OLA और Ather ने भी अपनी स्कूटर का अफोर्डेबल वर्शन लॉन्च किया था और अब Simple Energy भी उसी रास्ते पर चलें की तैयारी कर रही है।

Simple One की नयी अफोर्डेबल स्कूटर 2023 के आखिर में लॉन्च हो सकती है।

Simple One अपनी नयी स्कूटर को आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर सकती है जो 1 लाख रूपए के आस पास होगी।

Simple की इस अपकमिंग स्कूटर में Simple One की तरह प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए जायेंगे।

हालाँकि इस स्कूटर में सेफ्टी स्टैण्डर्ड का पूरा ध्यान रखा जायेगा जिसमे आपको अचे तरीके से डिज़ाइन किया हुआ lithium-ion बैटरी पैक और एडवांस BMS मिलता है।

Simple One के अफोर्डेबल वैरिएंट में कम रेंज दिया जायेगा जो करीब 100 km/charge के आस पास होगी।

इस स्कूटर में grayscale display और छोटा टचस्क्रीन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।