2023 Honda CD110 Dream Deluxe launched
ऑटो न्यूज़ मोटरसाइकिल

मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी

Honda Motorcycle कंपनी ने अपनी नयी मोटरसाइकिल 2023 CD110 Dream Deluxe को भारत में लॉन्च कर दिया है। हौंडा की इस नयी कम्यूटर बाइक में अपडेटेड फीचर्स, अच्छा कम्फर्ट, और अच्छे लुक्स मिलते है।

2023 हौंडा सी डी 110 ड्रीम डीलक्स में अच्छे लुक्स के साथ साथ फ्यूल टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश कवर भी मिलते है। इस बाइक में आपको नया आकर्षक वाइजर, फ्रंट मड गार्ड, क्रोम मफलर कवर और फाइव स्पोक सिल्वर एलाय व्हील्स मिलते है जो इसके लुक्स को और भड़ाता है।

2023 हौंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स के रंगो के विकल्प

नयी CD110 Dream डीलक्स 4 रंगो में उपलब्ध है जो इस प्रकार है Black with Red, Black with Blue, Black with Green, और Black with Grey.

2023 Honda CD110 Dream Deluxe black with blue color
2023 Honda CD110 Dream Deluxe black with blue color

Also see:

2023 Honda CD110 Dream Deluxe के स्पेसिफिकेशन्स

नयी CD110 ड्रीम डीलक्स में 109.51 cc का 4-स्ट्रोक BS6 इंजन मिलता है जो 7500 आरपीएम पर 8.80 PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 9.30 Nm का टार्क उत्पन्न करती है।

CD110 Dream Deluxe फीचर्स

CD110 ड्रीम डिलक्स के फीचर्स की बात करे तो इसमें DC हेडलैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, ACG, Programmed Fuel Injection (PGM-FI) और Friction Reduction मैकेनिज्म जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में in-built side stand engine inhibitor भी दिया गया जिससे इसकी सेफ्टी और भी बाद जाती है।

इस बाइक में सील चैन कवर मिलता है जिससे कम मेंटेनेंस की जरुरत पड़ती है और इसमें राइडर और पिलियन दोनों को आरामदायक राइडर देने के लिए 720 mm की लम्बी सीट दी गयी है।

New Honda CD110 Dream Deluxe new color options
New Honda CD110 Dream Deluxe new color options

हौंडा CD110 ड्रीम डीलक्स के डाइमेंशन्स

हौंडा की यह कम्यूटर बाइक 2044 mm लम्बी, 736 mm चौड़ी, और 1076 mm ऊँची है। इस बाइक में 1285 mm का व्हीलबेस और 162 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम है और इसमें 9.1L का फ्यूल टैंक मिलता है।

टायर्स और ब्रेक्स की बात करे तो इसमें आगे की तरफ 80/100-18 M/C 47P साइज का टायर मिलता है और पीछे 80/100-18 M/C 54P साइज का टायर मिलता है और दोनों ही टायर्स tubeless दिए गए है। ब्रैकिंग के लिए इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 130 mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए है।

2023 हौंडा सीडी110 ड्रीम डीलक्स की कीमत

2023 Honda CD110 Dream Deluxe की एक्स शोरूम कीमत 73,400 रूपए रखी गयी जो इस मोटरसाइकिल को इस सेगमेंट में एक पैसा वसूल मोटरसाइकिल बनाता है।

नई हौंडा CD110 ड्रीम डीलक्स वार्रेंटी डिटेल्स

2023 Honda CD110 Dream Deluxe पर कंपनी की 10 साल की वार्रेंटी दे रही है जिसमे 3 साल की स्टैण्डर्ड वार्रेंटी और 7 साल की एक्सटेंडेड वार्रेंटी शामिल है।

2023 हौंडा सी डी 110 ड्रीम डीलक्स का माइलेज
2023 हौंडा सी डी 110 ड्रीम डीलक्स का माइलेज

Also see:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *