Enigma Ambier N8 electric scooter price, features, specs
इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटो न्यूज़

नया Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर देगा 200 km की रेंज

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को रुझाने के लिए अफोर्डेबल किआमतो पर नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। हालाँकि जून 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखि गयी क्यूंकि सरकार ने FAME-II सब्सिडी को 1 June से लागु कर दिया है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भाड़ोत्री हो गयी है।

Enigma Ambier N8 की कीमत

मध्य प्रदेश की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Enigma Automobiles Private Limited ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Enigma Ambier N8 की एक्स शौरूम कीमत रु 1,05,000 से शुरू होकर रु 1,10,000 तक जाती है। एनिग्मा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक RTO एप्रूव्ड हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Enigma Ambier N8 power, range, top speed
Enigma Ambier N8 power, range, top speed

Also see:

एनिग्मा Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर ऑप्शन

एनिग्मा कंपनी की यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमे ग्रे, वाइट, ब्लू, मैट ब्लैक, और सिल्वर शामिल है।

Enigma Ambier N8 के फीचर्स

एनिग्मा Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इसमें आगे और पीछे LED लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जिसमे एंटी थेफ़्ट अलार्म भी दिया गया है, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर, USB पोर्ट, रिवर्स मोड, Geo Fencing, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है।

Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ENIGMA ON Connect App द्वारा संचालित किया जाता है जिसमे बहुत सरे स्मार्ट फीचर्स मिलते है।

Enigma Ambier N8 पावर और रेंज

एनिग्मा Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1500 Watt की BLDC मोटर लगी है जो इस स्कूटर को चलाने का काम करती है। इस स्कूटर में 63V 60 AH लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 200 km की रेंज देता है। इसकी बैटरी को फ़ास्ट चार्जर की मदद से 2-4 घंटो में फुल चार्ज किया जा सकता है। Enigma Ambier N8 स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 45 – 50 kmph है।

Enigma Ambier N8 डायमेंशन और सस्पेंशन

Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे कोइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में 1290 mm का व्हीलबेस मिलता है और इसका वजन करीब 220 किलोग्राम है। यह स्कूटर 200 किलोग्राम तक का वजन संभाल सकता है। Enigma Ambier N8 इ-स्कूटर में 26 लीटर की बूट कैपेसिटी मिलती है।

Enigma Ambier N8 charging time
Enigma Ambier N8 charging time

Also see:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *