Contents
अधिकतम 515 km की रेंज के साथ Ozotec की Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की पॉपुलर e-scooter OLA और Ather को कांटे की टक्कर देगी।
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है हर कंपनी अपनी एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लॉन्च कर रही है। हाल ही में Simple energy ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया था 200 km से ज्यादा की रेंज देता है लेकिंग आज हम आपको जिस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है वह एक बार चार्ज करने पर 515 km की रेंज देगा। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Ozotec Bheem electric scooter के बारे में।
Latest post:
- Hero Duet E: एक बार चार्ज में 310 KM की रेंज देगा हीरो का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
- Honda Activa EV: भारत की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा दे सकती है 200 km की रेंज
Ozotec Bheem electric scooter के फीचर्स
भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्सनल और कमर्शियल दोनों कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि यह स्कूटर ढेर सरे कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन के साथ आता है। इस स्कूटर को आप multi-utility vehicle (MUV), multi-purpose vehicle (MPV), और multi-terrain vehicle (MTV) भी कह सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 350 kg तक का वजन ले सकती है। इस स्कूटर के पिछले हिस्से को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते है चाहे उसमे सीट लागले या फिर उसमे छोटी सी शॉप सेटअप करले यह स्कूटर सब काम करने में सक्षम है।
इस स्कूटर के डैशबोर्ड में ढेर साड़ी इनफार्मेशन दिखाई पड़ती है जैसे स्पीडोमीटर, बैटरी परसेंटेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, और ट्रिप मिटेर। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है और साथ ही इसमें गूगल मैप को भी इंटेग्रटे किया गया है जिससे रियल टाइम नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Bheem Electric scooter में डॉक्यूमेंट व्यूअर या डॉक्यूमेंट स्टोर, व्हेदर फोरकास्ट, और म्यूजिक और वीडियो प्लेयर भी दिया गया है जैसे आपको OLA की स्कूटर में देखने को मिलता है।
Ozotec Bheem electric scooter मोटर और रेंज
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की मिड माउंटेड मोटर दी गयी है जो 22 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। इस स्कूटर में दो तरह के बैटरी ऑप्शन दिए गए है जिसमे LFP aur Li-ion बैटरी शामिल है। यह स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसमे इसका पहला वैरिएंट 215 km की रेंज देता है और दूसरा वैरिएंट 515 km की रेंज देता है। इसकी 10 kWh बैटरी को चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते है।
इसका मोटर IP67 सर्टिफिकेट के साथ आता है और इसका कंट्रोलर IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 राइडिंग मोड्स दिए गए है 1, 2, 3, और रिवर्स। भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 65 kmph है।
भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन
भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर में ड्यूल स्टील टुबुलर चेसी और चेन ड्राइव या बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में आगे और पीछे16 इंच के स्पोक व्हील्स दिए गया है। ब्रैकिंग के लिए इस स्कूटर में 130 mm का ड्रम ब्रेक आगे और 110 mm का ड्रम ब्रेक पीछे दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में CBS दिया गया है।
Ozotec की इस स्कूटर में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हैवी ड्यूटी ड्यूल शॉक अब्सॉर्बर्स दिए गए है।
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 अलग अलग प्राइस वैरिएंट में लॉन्च की गयी है जिसमे इस स्कूटर की बैंगलोर में कीमत 65,990 रूपए से शुरू होकर 1,99,990 रूपए तक जाती है।
Also see:
- नया Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर देगा 200 km की रेंज
- TVS X electric Scooter: Ola S1 के छक्के छुड़ा देगी ये स्कूटर
- नए लुक और LED हेडलाइट के साथ लॉन्च हुई 2023 KTM Duke 200, कीमत में भी उछाल
- 10 Most sold scooter in May 2023। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर्स जानिए कौन है पहले स्थान पर
- मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी
- एथेनॉल पर चलने वाली 2023 Honda Shine 125 भारत में हुई लांच, नए लुक के साथ नया धमाल