ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 comparison
इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटो न्यूज़

Ola S1 pro और Okinawa Okhi 90 में कौन है बेस्ट। Ola S1 pro vs Okinawa Okhi 90 comparision। electric scooter

अगर आप सोच रहे हो ओला एस1 प्रो या फिर ओकिनावा ओखी 90 इन दोनों में से कौन सा भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए तो थोड़ा देर रुक कर ये आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिये जिसमे हमने Ols S1 pro और Okinawa Okhi 90 के बिच में comparison किया है।

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 comparison

Ola S1 Pro vs Okinawa Okhi 90 लुक्स एंड डिज़ाइन (Looks and Design)

सबसे पहेल बात कर लेते है इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक्स की, लुक्स के मामले में आप देख सकते हैं की Ola S1 Pro का लुक कफी मॉडर्न और कॉम्पैक्ट लगता है वही Okinawa Okhi 90 का लुक भारत में मौजूद साधारण स्कूटर जैसा लगता है बस इसमे व्हील्स बड़े दिए गए हैं।

और इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगल बगल घड़ा करके तुलना करेंगे तो ओकिनावा ओखी 90 कफी बड़ी और मस्कुलर लगती है।

Also see| ₹ 62,190 रूपए की कीमत पर लौंच हुई 2022 Hero Electric Optima CX

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 फीचर्स (Features)

दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगभाग एक समान ही फीचर्स मिलते हैं लेकिन Ola S1 Pro में आपको एक उचित टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमे फुल फ्लेज नेविगेशन देखने को मिलता है गूगल मैप्स की तरह

ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90) में आपको एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे आपको टर्न बाई टर्न नेविगेशन देखने को मिलता है मतलब ये आपको सीधे बाएं दाएं कहा मुड़ना है वो ये बताएगा।

दोनों स्कूटर्स के कॉमन फीचर्स की बात करे तो दोनों में ही आपको keyless स्टार्ट और एंटी थेफ्ट अलार्म देखने को मिलता है और कनेक्टिविटी फीचर में इसमे आपको स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नोटिफिकेशन, ओटीए अपडेट, जियो-फेंसिंग, साइड स्टैंड अलर्ट, और म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स अपको दोनों स्कूटर्स में देखने को मिलेंगे।

ओला एस1 प्रो में आपको क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड, टेम्पर अलर्ट और Voice control जैसे फीचर्स भी मिलते है जो ओकिनावा ओखी 90 में नही मिलते है।

Also see| प्योर ईवी एट्रिस्ट 350 (Pure EV ETRYST 350) इलेक्ट्रिक बाइक कीमत | रेंज | टॉप स्पीड | फीचर्स

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90
ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 स्टोरेज (Storage)

स्टोरेज क्षमता की बात करे तो Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 40 लीटर की बूट स्टोरेज मिलती है जो ई-स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा है और इसके बूट में आपको लाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलता है।

इसकी स्टोरेज छमता और बढ़ाने के लिए ओखी 90 में आगे का Glove Box और 2 हुक भी दिए गए हैं जिसमे आप आपका कोई भी समान टांग सकता है।

वही बात करे Ola S1 Pro की तो इस स्कूटर में भी आपको डिसेंट सी स्टोरेज देखने को मिलती है जैसे इसके बूट में आप दो हाफ फेस हेलमेट आसन से रख सकते हैं।

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 परफॉरमेंस (Performance)

परफॉरमेंस की बात करे तो ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) में आपको परमानेंट मैग्नेट मोटर मिलती है जो 8.5 kW की पीक पावर और 58 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न कार्ति है।

टॉप स्पीड की बात करे तो ओला एस1 प्रो 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुँच सकती है और 0-60 की स्पीड ये 5 मिनट में छू लेती है।

वही बात करे ओकिनावा ओखी 90 की तो इसमे आपको 3.8 kW की मोटर मिलती है जिसे गाड़ी के बिच में माउंट किया गया है और इसमे बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिला है।

टॉप स्पीड की बात करे तो ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो मोड में आता है इको (Eco) और स्पोर्ट (Sport)।

इको मोड में इसकी टॉप स्पीड है 55-60 किमी प्रति घंटा है और स्पोर्ट मोड में ये 85-90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड छू सकती है और ये 0-90 की स्पीड 10 सेकेंड में छू लेती है

परफॉर्मेंस के मामले में ओला एस1 प्रो ओकिनावा ओखी 90 से कफी अच्छा परफॉर्म करता है

Also see| बजाज पल्सर N250 On-Road कीमत | माइलेज | टॉप स्पीड | स्पेसिफिकेशन्स

Okinawa Okhi 90 vs Ola S1 Pro electric scooter comparison
Okinawa Okhi 90 vs Ola S1 Pro electric scooter comparison

Ola S1 Pro vs Okinawa Okhi 90 रेंज (Range)

अब बात करते हैं रेंज की से ओकिनावा ओखी 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 3.6 kWh की बाहर निकलने वाली Li -ion बैटरी मिलती है जिसे आप निकल कर भी चार्ज कर सकते हैं और इस स्कूटर में आपको 160 km की रेंज देखने को मिल जाती है

वही ओला एस1 प्रो में 3.97 kWh की नॉन-रिमूवेबल Li -ion बैटरी मिलती है जो Okhi 90 से थोड़ी सी बड़ी है
रेंज की बात करे तो इसमे आपको 180 km/चार्ज की रेंज मिलती है और कंपनी के मुताबिक इसकी असल रेंज 135 km की निकल कर आती है।

ओला में एक और फ़यदा है की इस्मे हमें हाइपरचार्जर नेटवर्क मिलता है जिससे ये रेंज वाली टेंशन कफी कम हो जाता है।

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 बैटरी और चार्जिंग टाइम (Battery and charging time)

चार्जिंग टाइम की बात करे तो ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) की बैटरी को होम चार्जर से 0-100% 6.30 घंटे में चार्ज कर सकते हैं और हाइपरचार्जर के मदद से इसे 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

वही बात करे ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90) की तो इसकी बैटरी 0-80% सिर्फ 1 घंटे में चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे लगते हैं।

दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें आगे पीछे दोनो डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं और ये सीबीएस (CBS) यानी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ में आते है।

ओला एस1 प्रो में आपको 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं और ओकिनावा ओखी 90 में 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं जो इस सेगमेंट में सबसे बड़े हैं।

Also see| बजाज पल्सर N250 On-Road कीमत | माइलेज | टॉप स्पीड | स्पेसिफिकेशन्स

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 कीमत (Price)

दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro price) की एक्स शोरूम किमत है ₹1,10,000 रुपये है राज्य सब्सिडी लेकर और वही ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90 price) की एक्स शोरूम किमत है ₹1,03,866 रुपये है राज्य सब्सिडी लेकर और ये ओला की स्कूटर से सस्ती पड़ी है।

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 निष्कर्ष (Conclusion)

अब बात करते हैं दोनो में से कौनसी सी इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लेनी चाहिए

अब ये निर्भर करता है आपकी आवश्यकताओं पर की दोनो में से कौनसी स्कूटर आपके आवश्यकताओं के लिए ठीक बैठती है

अगर आपको मॉडर्न लुक अच्छी परफॉर्मेंस और अच्छी रेंज चाहिए तो आप ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) के साथ जा सकते हैं

और अगर आपको बड़े टायर, डिसेंट रेंज और थोड़ी सी सस्ती इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो आप ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90) के साथ जा सकते हैं इसमे एक और लाभ है जैसे आप बिल्डिंग में रहते हैं और आपके पार्किंग में चार्जिंग सॉकेट नहीं है तो आप इसकी बैटरी को निकल कर भी चार्ज कर सकते हैं।

OLA S1 Pro और Okinawa Okhi 90 का वीडियो कम्पेरिज़न इधर देखे

Go to homepage: hindi.wheelsupdates.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *