Contents
इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को रुझाने के लिए अफोर्डेबल किआमतो पर नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। हालाँकि जून 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखि गयी क्यूंकि सरकार ने FAME-II सब्सिडी को 1 June से लागु कर दिया है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भाड़ोत्री हो गयी है।
Enigma Ambier N8 की कीमत
मध्य प्रदेश की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Enigma Automobiles Private Limited ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Enigma Ambier N8 की एक्स शौरूम कीमत रु 1,05,000 से शुरू होकर रु 1,10,000 तक जाती है। एनिग्मा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक RTO एप्रूव्ड हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Also see: