भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में Royal Enfield लीडर जिसने अपनी Meteor 350 और Meteor 650 से धूम मचा रखा है और अब इस सेगमेंट में TVS भी अपनी Cruiser Bike लॉन्च करने की सोच रहा है जिसके लिए कंपनी ने हाल में एक पेटेंट भी रजिस्टर कराया है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की TVS की यह अपकमिंग बाइक Roadster, Scrambler, या फिर adventure बाइक भी हो सकती है हालाँकि पेटेंट के मुताबिक इस बाइक का डिज़ाइन क्रूजर बाइक की तरह होने की ज्यादा सम्भावना है। पेटेंट में दिए गए इमेज के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की शायद इस बाइक में 500cc के आस पास का पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है।
TVS की यह क्रूजर बाइक neo retro लुक के साथ में आने वाली है जिसमे ओल्ड स्कूल लुक और फील होगा जो की TVS की अभी तक की बाइक में नहीं देखा गया है। इस बाइक में राउंड हेडलैंप USD फोर्क्स, बड़ा इंजन, curvy फ्यूल टैंक, और सिंगल एग्जॉस्ट देखने को मिल सकता है। इस बाइक का राइडिंग पोस्चर कम्फर्टेबले रहने वाला है क्यूंकि इस बाइक बड़ा हैंडलबार और आगे की तरफ फुट पेग्स दिए जायेंगे।
इस नयी TVS Cruiser bike में ब्रिटिश ब्रांड Norton motorcycle की भी झलक देखने को मिल सकती है क्यूंकि TVS ने साल 2020 में Norton Motorcycle कंपनी को ख़रीदा था और अपनी नयी क्रूजर बाइक के डिज़ाइन में TVS इसका इस्तेमाल कर सकती है।
TVS Cruiser bike patent
Upcoming TVS Cruiser स्पेक्स और परफॉरमेंस
हालाँकि TVS के नए क्रूजर को एक बड़े, चौड़े आकार के इंजन के साथ देखा जा सकता है, यह निश्चित नहीं है कि यह इंजन सिंगल-सिलेंडर होगा या ट्विन-सिलेंडर। यदि यह इंजन 650cc से 700cc के आसपास है, तो ट्विन-सिलेंडर मोटर की संभावना है। TVS के स्वामित्व वाली Norton Motorcycles के पास पैरेलल ट्विन मोटर द्वारा संचालित कई बड़ी बाइक्स हैं और Royal Enfield Super Meteor 650 भी पैरेलल-ट्विन सेटअप का उपयोग करता है जिसमे 648cc का इंजन मिलता है जो अधिकतम 47 PS का पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
TVS की इस क्रूजर बाइक में आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ दो शॉक अब्सॉर्बर्स दिए जाने की संभावना है।
TVS Cruiser bike launch date
कंपनी ने पेटेंट को हासिल कर लिया है लेकिंग इस बाइक को लॉन्च कब तक किया जायेगा इसकी कोई जानकारी अभी तक साँझा नहीं की गयी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की TVS जल्द से जल्द अपनी नयी क्रूजर बाइक को लॉन्च कर सकती है
क्रूजर बाइक के साथ साथ TVS अपनी और भी बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमे TVS electric scooter और Apache RR310 पर आधारित naked streetfighter मोटरसाइकिल शामिल है।
UK की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ट्राइंफ ने हाल ही में भारत के दिग्गज ट्व व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के साथ हाथ मिलाकर अपनी सबसे सस्ती और छोटी मोटरसाइकिल Speed 400 और Scrambler 400 X को भारत में लॉंच किया है। बजाज-ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत 5 जुलाई 2023 को ही रिवील कर दी गयी […]
मारुती अपनी नयी प्रीमियम MPV Invicto को जल्द लॉन्च करने वाली है जो Toyota Innova Hycross पर आधारित होने वाली है। मारुती अपनी इस नयी MPV को Nexa शोरूम द्वारा बेचेगी। Maruti Suzuki Invicto बुकिंग अमाउंट और लॉन्च डेट Maruti Suzuki Invicto को कस्टमर अपने नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक […]
हीरो ने हाल ही में भारत में अपना बिल्कुल नया 110cc का Xoom स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर कई रंग विकल्पों और एक सेगमेंट-फर्स्ट इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग हेडलैंप के साथ आता है जो आपके मुड़ने पर अपने आप चालू और बंद हो जाता है। दूसरी ओर, Honda Activa 6G भारत का सबसे अधिक बिकने वाला […]