2023 Honda Dio H-Smart launched in India
ऑटो न्यूज़ स्कूटर

Car जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Honda Dio H-Smart कीमत 80 हजार से भी कम

Honda ने कुछ महीनो पहले Activa H-Smart को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Dio H-Smart को भारत में लॉन्च कर दिया है।

मौजूदा समय में Honda Dio दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है Standard और DLX, स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹68,625 रूपए है और OBD-2 कंप्लायंस के चलते बढ़कर ₹70,211 हो गयी है। वही Honda Dio DLX वैरिएंट की कीमत ₹72,626 रूपए है और OBD-2 कंप्लायंस के चलते यह बढ़कर ₹74,212 रूपए हो गयी है। कीमतों में भढ़ोतरी के आलावा इन स्कूटरों में और कोई बदलाव नहीं किये गया है।

Dio H-Smart हौंडा डीओ का प्रीमियम वैरिएंट होगा जिसमे कार जैसे कुछ फीचर्स दिए गए है। फ़िलहाल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Dio H-Smart के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसमें भी Activa H-Smart जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

यह भी पड़े:

Honda Dio H-smart price in india
Honda Dio H-smart price in india

2023 Honda Dio H-Smart में SmartFind फीचर्स दिया जायेगा जिससे पार्किंग में खड़े स्कूटर को टर्न इंडिकेटर फ्लैशिंग के मदद से आसानी से खोजा जा सकता है और इसमें SmartUnlock फीचर भी दिया जायेगा जिससे स्कूटर के हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप, और अंडर सीट स्टोरेज को key fob के मदद से खोला जा सकता है।

हौंडा एच स्मार्ट में SmartSafe फीचर भी दिया गया है जिसमे आप Keyless functionality को बंद करके स्कूटर को लॉक कर सकते है। इस स्कूटर में दिए गए SmartStart फीचर से आप स्कूटर को रिमोट के एक बटन के स्टार्ट कर सकते है जैसा की आपको कार्स में देखने को मिलता है।

2023 Honda Dio H-Smart की एक्स-शोरूम कीमत ₹77,712 रूपए है जो इस 110cc scoter का सबसे मेहेंगा वैरिएंट है।

Honda Dio H-smart four color options
Honda Dio H-smart four color options

यह भी पड़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *