Honda ने कुछ महीनो पहले Activa H-Smart को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Dio H-Smart को भारत में लॉन्च कर दिया है।
मौजूदा समय में Honda Dio दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है Standard और DLX, स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत ₹68,625 रूपए है और OBD-2 कंप्लायंस के चलते बढ़कर ₹70,211 हो गयी है। वही Honda Dio DLX वैरिएंट की कीमत ₹72,626 रूपए है और OBD-2 कंप्लायंस के चलते यह बढ़कर ₹74,212 रूपए हो गयी है। कीमतों में भढ़ोतरी के आलावा इन स्कूटरों में और कोई बदलाव नहीं किये गया है।
Dio H-Smart हौंडा डीओ का प्रीमियम वैरिएंट होगा जिसमे कार जैसे कुछ फीचर्स दिए गए है। फ़िलहाल कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Dio H-Smart के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इसमें भी Activa H-Smart जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।
यह भी पड़े:
- TVS X electric Scooter: Ola S1 के छक्के छुड़ा देगी ये स्कूटर
- मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी

2023 Honda Dio H-Smart में SmartFind फीचर्स दिया जायेगा जिससे पार्किंग में खड़े स्कूटर को टर्न इंडिकेटर फ्लैशिंग के मदद से आसानी से खोजा जा सकता है और इसमें SmartUnlock फीचर भी दिया जायेगा जिससे स्कूटर के हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप, और अंडर सीट स्टोरेज को key fob के मदद से खोला जा सकता है।
हौंडा एच स्मार्ट में SmartSafe फीचर भी दिया गया है जिसमे आप Keyless functionality को बंद करके स्कूटर को लॉक कर सकते है। इस स्कूटर में दिए गए SmartStart फीचर से आप स्कूटर को रिमोट के एक बटन के स्टार्ट कर सकते है जैसा की आपको कार्स में देखने को मिलता है।
2023 Honda Dio H-Smart की एक्स-शोरूम कीमत ₹77,712 रूपए है जो इस 110cc scoter का सबसे मेहेंगा वैरिएंट है।

यह भी पड़े:
- दमदार अवतार में फिर से आ गयी Hero Passion Plus, सिर्फ ₹20,000 में ले जाये घर
- Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है Triumph की नयी बाइक
- 2023 Hero HF Deluxe की धमाकेदार एंट्री, इतने कम बजट में अनदेखा न करें
- Mahindra Thar को धूल चाटने लॉंच हुई Maruti Jimny 5 door