Maruti Tour H1 launched in india in two variant
ऑटो न्यूज़ कार

आ गयी Maruti Tour H1 हैचबैक कार जो देगी 34.46 km/kg का माइलेज

Maruti ने अपनी नयी हैचबैक Tour H1 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने कमर्शियल हैचबैक के तौर पर बेचेगी। Maruti Tour H1 दरअसल Alto K10 का कमर्शियल वर्शन है जिसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है Petrol और CNG

नयी मारुती टूर H1 में काले बंपर्स, हलोजन हेडलैम्प्स, ब्लैक ORVMs, काले डोर हैंडल्स और स्टील रिम्स दिए गए है। इस कार में सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें 2 airbags, seat belts with pretensioners and load limiters (front), seat belt reminders for all occupants, engine immobilizer, ABS with EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और कमर्शियल व्हीकल होने की वजह से इसकी स्पीड को 80 kmph पर लिमिट किया गया है।

यह भी पढ़े:

Maruti Tour H1 interior
Maruti Tour H1 interior

2023 Maruti Tour H1 में 1.0-liter K सीरीज इंजन दिया गया है जो पेट्रोल पर चलने पर 66 BHP का पावर उत्पन्न करता है 5500 rpm पर और 89 Nm का टार्क उत्पन्न करता है 3500 आरपीएम पर और वही CNG पर चलने पर यह 56 BHP का पावर उत्पन्न करता है 5300 rpm पर और 82.1 Nm का टार्क उत्पन्न करता है 3400 rpm पर।

Maruti Tour H1 taxi पेट्रोल पर चलने पर 24.60 km/l का माइलेज देती है और वही CNG पर यह 34.46 km/kg का माइलेज देती है।

2023 Maruti Tour H1 Petrol की एक्स-शोरूम कीमत ₹4,80,500 और Maruti Tour H1 CNG की एक्स-शोरूम कीमत ₹5,70,500 है।

VariantEx-showroom priceMileage
Maruti Tour H1 Petrol₹4,80,50024.60 km/l
Maruti Tour H1 CNG₹5,70,50034.46 km/kg
Maruti Tour H1 instrument console
Maruti Tour H1 instrument console

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *