TVS ने अपनी नयी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है जो दिखने में एक मैक्सी स्कूटर की तरह लगती है। देखने में यह TVS की नयी स्कूटर कंपनी की Creon कांसेप्ट से मिलती जुलती है जिसे पिछले ऑटो एक्सपो में प्रस्तुत किया गया था हालाँकि इसका डिज़ाइन मौजूदा TVS Ntorq 125 से भी बहुत मिलता जुलता है।
टी वि एस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैकिंग
TVS X भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जो सिंगल चैनल ABS के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलेंगे। इसमें आगे की तरफ 220 mm डिस्क और पीछे की तरफ 195 mm की डिस्क देखने को मिलती है।
TVS X सस्पेंशन और डायमेंशन
TVS की इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है। TVS X कंपनी की पहली स्कूटर है जिसमे एल्युमीनियम एलाय की स्प्लिट चेसिस दी गयी है और साथ ही इसमें आपको स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है जिसकी हाइट 770 mm है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस और 1285 mm का व्हीलबेस मिलता है।
TVS X electric scooter range and top speed
टी वि एस एक्स बैटरी और रेंज
TVS की इस नयी स्पोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.44 kWh की बैटरी दी गयी जिसे स्कूटर के फ्लोरबोर्ड यूनिट में फिक्स किया गया है। एक बार चार्ज करने पर TVS X स्कूटर करीब 140 किलोमीटर की रेंज देता है और यह स्कूटर दो चार्जिंग ऑप्शन के साथ में आता है जिसमे से एक 950W का साधारण होम चार्जर है और दूसरा 3 kW का फ़ास्ट चार्जर है।
साधारण चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज करने में इसे 4.3 घंटे लगते है और वही फ़ास्ट चार्जर की मदद से इसे 50% सिर्फ 50 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर में इस सेगमेंट का सबसे बड़ा इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है जो 10.2 इंच का है जिसमे आपको कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ साथ नेविगेशन और म्यूजिक प्ले का भी ऑप्शन मिलता है।
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर पावर और परफॉरमेंस
इस स्कूटर का मोटर 7 kW से लेकर 11 kW तक पावर उत्पन्न करता है और इस स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स देखने को मिलते है। टी वि एस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 kmph की स्पीड को सिर्फ 4.5 सेकंड में छू सकती है और इसकी टॉप स्पीड करीब 105 kmph है।
टी वि एस एक्स (TVS X) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹2,49,000/- रखी गयी है और सबसे पहले इस स्कूटर को बंगलुरु में लॉन्च किया जायेगा उसके बाद देश के अन्य हिस्सों में इसे लॉन्च किया जायेगा।
Tata मोटर्स ने हाल ही में Tata Altroz Racer मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें स्टाइलिश अपडेट्स और इंजन अपग्रेड शामिल हैं। इसका सीधा मुकाबला Hyundai i20 N Line से है, जो पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुकी है। आइए इन दोनों स्पोर्टी हैचबैक्स के एंट्री-लेवल ट्रिम्स की तुलना करके देखें […]
बजाज पल्सर N250 ओवरव्यू बजाज पल्सर N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो 249.07 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड ऍफ़ आई इंजन द्वारा संचालित है जो 8750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। पल्सर N250 स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती […]
मई 2023 में स्कूटर्स की बिक्री में साल दर साल 39.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली टॉप 10 स्कूटरों की 4,33,229 यूनिट्स बेचीं गयी जो पीछे साल मई 2022 के मुकाबले में ज्यादा है। हालाँकि की अप्रैल 2023 के मुकाबले में स्कूटरों की बिक्री में […]