क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डैविडसन का खासा दबदबा है लेकिन हार्ले की बाइक्स काफी मेहेंगी होती है। क्रूजर बाइक सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Royal Enfield है जिसके पास अभी Meteor 350, Super Meteor 650 और Classic 350 जैसी क्रूजर बाइक्स है। Royal Enfield ने अब अपनी नयी मोटरसाइकिल Shotgun 650 को लॉन्च कर दिया है जो की एक क्लासिक स्टाइल की रोडस्टर मोटरसाइकिल है।
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में वागाटोर गोवा में हुए 2023 MotoVerse में अपनी नयी बाइक Shotgun 650 को रेवेअल किया है। यह बाइक एक फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकिल है जिसके सिर्फ 25 यूनिट्स ही कंपनी बनाएगी। Royal Enfield Shotgun 650 को कंपनी ने सबसे पहले इटली में हुए 2021 EICMA show में कांसेप्ट के तौर पर दिखाया था।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कंपनी की मौजूदा Super Meteor 650 के साथ में बहुत सारे पार्ट्स शेयर करती है जिसमे इसका इंजन भी शामिल है। SG 650 में 647.95 cc का पैरेलल ट्विन आयल कूल्ड इंजन दिया गया जो 47 PS का पावर उत्पन्न करता है 7250 rpm पर और 52.3 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।