Bajaj Pulsar NS400Z launched in india at Rs 1.85 lakh
ऑटो न्यूज़ मोटरसाइकिल

New Bajaj Pulsar NS400Z लॉन्च, Duke 390 के छक्के छुड़ा देगी ये बाइक

नयी 2024 Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत रु 1.85 लाख रूपए है और यह बाइक Duke 390, Triumph speed 400, BMW G310R, और Apache RR310 जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।

बजाज अपनी पल्सर सीरीज के लिए काफी जाना जाता है और इसकी पल्सर बाइक भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली बाइक्स में से एक है। भारत में बजाज कंपनी अपनी Pulsar NS160, Pulsar NS125, Pulsar 125, Pulsar 150, Pulsar NS200, Pulsar 220F, Pulsar RS200, Pulsar N150, Pulsar P150 और Pulsar N250 से मार्किट में धूम मचाये हुए है और अब कंपनी ने सबसे बड़ी पल्सर बाइक को भी लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Pulsar NS400Z है।

बजाज बहुत दिनों से 400 cc की पल्सर बाइक को लॉन्च करने की तैयारी में था और अब आखिरकार कंपनी ने अपनी सबसे बड़ी पल्सर को लॉन्च कर दिया है। Bajaj ने सबसे पहले 2014 Auto Expo में अपनी Pulsar RS400 को शोकेस किया था लेकिन कंपनी ने अभी तक इस बाइक को लॉन्च नहीं किया इसके बदले कंपनी ने पल्सर एनएस400जेड को लॉन्च कर दिया है। आईये इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है।

Pulsar NS400Z के फोटोज
Pulsar NS400Z के फोटोज

Bajaj Pulsar NS400Z looks

लुक्स की बात करे तो इस बाइक में नेकेड स्पोर्टी स्ट्रीट फाइटर लुक्स मिलता है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। बजाज कंपनी ने इस बाइक का लुक Pulsar NS200 से मिलता जुलता रखा है और इसमें N250 के अंश देखे जा सकते है। इस बाइक में आगे की तरफ LED हेडलाइट के साथ में थंडरबोल्ट स्टाइल के LED DRL दिए गए है जो इस बाइक को एक स्पोर्टी लुक्स देते है। इसके टैंक का डिज़ाइन भी राइडर के कम्फर्ट के हिसाब से बनाया गया है और इसपर आकर्षक ग्राफ़िक्स भी दिए गए है।

इस बाइक में आगे USD Forks और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है। इस बाइक का स्प्लिट सीट डिज़ाइन और अलॉय व्हील का डिज़ाइन पल्सर NS200 से मिलता जुलता है। इस बाइक टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर में LED लाइट्स दिए गए है। बजाज की नयी पल्सर NS400Z इन 4 रंगो में उपलब्ध है Metallic Pearl White, Glossy Ebony Black, Pewter Grey और Cocktail Wine Red. यह भी पढ़े: RE Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की ये बाइक देगी हार्ले डैविडसन को टक्कर

Pulsar NS400Z के इंस्ट्रूमेंट कंसोल के फीचर्स

नयी Pulsar NS400Z में पूरी तरह से डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमे ढेर सारी जानकारियां दिखाई देती है। इसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकॉनमी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और real-time माइलेज जैसी इनफार्मेशन दिखाई देती है। इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जिसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके म्यूजिक, कॉल और SMS को इस्तेमाल कर सकते है।

Pulsar NS400Z के इंस्ट्रूमेंट कंसोल के फीचर्स
Pulsar NS400Z के इंस्ट्रूमेंट कंसोल के फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400Z स्पेसिफिकेशन

बजाज पल्सर NS400Z में Dominar 400 में इस्तेमाल किये जाने वाला 373.2 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 40 PS का पावर और 35 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है। Bajaj की इस बाइक में ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ड्यूल चैनल ABS और 4 राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट्स, ऑफ-रोड दिए गए है।

बजाज की इस नयी बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और यह बाइक करीब 32 kmpl कला माइलेज देगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 154 kmph है। डायमेंशन की बात करे तो नयी pulsar NS400 में 168 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1344 mm का व्हीलबेस, और 807 mm का सीट हाइट मिलता है और इस बाइक का वजन 174 kg है।

आरामदायक राइड के लिए इस बाइक में आगे 43 mm के USD forks और पीछे Monoshock सस्पेंशन दिया गया है। ब्रैकिंग के लिए इस बाइक में आगे 320 mm का डिस्क और पीछे 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। यह बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। टायर साइज की बात करे तो इसमें आगे के टायर का साइज 110/70-17 और पीछे के टायर का साइज 140/70-17 है।

Pulsar NS400Z के कलर ऑप्शन्स
Pulsar NS400Z के कलर ऑप्शन्स

Pulsar NS400Z की कीमत

नयी 2024 Bajaj Pulsar NS400Z की एक्स शोरूम कीमत रु1.85 लाख रूपए रखी गयी है जो की कुछ ही समय के लिए उपलब्ध है बाद में इसकी कीमत कंपनी बढ़ा सकती है। इस बाइक को आप अपने नज़दीकी डीलरशिप या फिर ऑनलाइन रु 5000 देकर कर pre-book कर सकते है।

Pulsar NS400Z का भारत में मुकाबला KTM Duke 390, Triumph speed 400, Hero Mavrick 440, BMW G310R, और Apache RR310 जैसे बाइक्स के साथ में हो सकता है।

Also see:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *