भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है इसीलिए हर कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। मौजूदा समय में OLA और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लीडर है लेकिन अब इनको टक्कर देने के लिए KTM भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। KTM ने उपनि इस upcoming electric scooter के बारे में पहले ही बहुत बार संकेत दिया था। हाल ही में KTM electric scooter को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी दमदार नजर आ रही है साथ ही यह e-scooter EMotion concept से भी काफी मिलती जुलती है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह स्कूटर Husqvarna electric scooter भी हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान देखि गयी स्कूटर चाहे KTM की हो या Husqvarna की लेकिन इसे बनाएगा Bajaj ही। Bajaj अपने नए Akurdi plant जिसे सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़िया बनाने के लिए बनाया गया है इसमें इन दोनों स्कूटर का निर्माण करने वाला है।
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखे गए इस स्कूटर की KTM electric scooter होने की ज्यादा सम्भावना है क्यूंकि इसका लुक Husqvarna Vectorr Concept से जरा भी मिलता जुलता नहीं है लेकिन क्यूंकि दोनों ही कंपनियों के स्कूटर को Bajaj ही बनाने वाला है तो हम उम्मीद कर सकते है की दोनों में कुछ समानताये हो सकती है। इस स्कूटर को चलाने वाला राइडर KTM की राइडिंग गियर पहना हुआ है जो इस तरफ इशारा करता है की यह स्कूटर KTM की हो सकती है।
upcoming KTM electric scooter spotted testing
इस स्कूटर में देखा जा सकता है की इसमें ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है जो वर्टिकली रखा गया है इसी तरह का डिज़ाइन KTM ने अपनी रैली मोटरसाइकिल में भी दिया था। लुक्स के मामले में यह स्कूटर Kiska द्वारा प्रदर्शन की गयी EMotion Concept से काफी मिलता जुलता है लेकिन इसमें Emotion Concept की तरह वाइड बॉडी पैनल देखने को नहीं मिलते है।
आगे की तरफ इस स्कूटर में बड़ी सी विंडस्क्रीन दी गयी है जिसके पीछे 8 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम दिया गया है। इस KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे मजबूत फ्रंट एप्रन, स्लीक साइड बॉडी पेनल्स, आगे और पीछे बड़े एलाय व्हील्स जो 14 इंच के होने की सम्भावना है, सिंगल पीस सीट, custom CNC-milled aluminum swingarm, ग्रैब रेल, और एक एयर-कूलिंग जैकेट दिया गया है। टेस्टिंग स्कूटर में देखे गए CNC milled metallic पार्ट्स सिर्फ प्रोटोटाइप में दिए गए है प्रोडक्शन वेरिएंट में Cast Aluminum के पार्ट्स हो सकते है।
KTM electric scooter
KTM electric scooter के पॉवरट्रेन से जुडी जानकारी
इस के टी ऍम इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए है। इस स्कूटर में मोटर को बिच में लगाया गया है और इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें सभी लाइट्स LED दी गयी है और आगे इसमें RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे सिंगल साइडेड मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए स्कूटर में ABS रिंग भी देखा जा सकता है जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रही है किस इसमें Dual Channel ABS भी दिया जायेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आ सकती है 4 kW (5.5 bhp) और 8 kW (11 bhp)। KTM electric scooter की टॉप स्पीड करीब 100 kmph तक होगी और यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 km तक चल सकती है। फ़िलहाल तो इस स्कूटर को भारत में कब लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida इस त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगा हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida आने वाले त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जो कि अभी से लगभग 4 महीने बाद है। कंपनी ने कहा की दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रही […]
नयी Mercedes AMG SL 55 कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार सिर्फ 3.9 सेकण्ड्स में टच कर लेती है 100 kmph की स्पीड Mercedes Benz ने हाल ही में नयी AMG SL 55 roadster को भारत में लॉन्च किया है जो एक लक्ज़री के साथ साथ रोमांचक अनुभव भी प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम आपको इस […]
बजाज पल्सर NS125 ओवरव्यू बजाज पल्सर NS125 125 सीसी सेगमेंट में बजाज की नई बाइक है। यह बाइक पल्सर NS200 के समान दिखती है और यह पल्सर NS160 पर आधारित है। इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पल्सर NS125 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BS6 इंजन के साथ आता है जो 8500 rpm पर 11.99 PS […]