Ozotec Bheem Electric scooter with 515 km range
ऑटो न्यूज़ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर

515 km की रेंज देती है ये Bheem Electric Scooter फीचर्स सुन हो जाएंग हैरान 

अधिकतम 515 km की रेंज के साथ Ozotec की Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की पॉपुलर e-scooter OLA और Ather को कांटे की टक्कर देगी। 

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट दिन बा दिन बढ़ता जा रहा है हर कंपनी अपनी एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लॉन्च कर रही है। हाल ही में Simple energy ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया था 200 km से ज्यादा की रेंज देता है लेकिंग आज हम आपको जिस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है वह एक बार चार्ज करने पर 515 km की रेंज देगा। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Ozotec Bheem electric scooter के बारे में। 

Latest post:

Bheem electric scooter price and range
Bheem electric scooter

Ozotec Bheem electric scooter के फीचर्स

भीम इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्सनल और कमर्शियल दोनों कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि यह स्कूटर ढेर सरे कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन के साथ आता है। इस स्कूटर को आप multi-utility vehicle (MUV), multi-purpose vehicle (MPV), और multi-terrain vehicle (MTV) भी कह सकते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 350 kg तक का वजन ले सकती है। इस स्कूटर के पिछले हिस्से को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते है चाहे उसमे सीट लागले या फिर उसमे छोटी सी शॉप सेटअप करले यह स्कूटर सब काम करने में सक्षम है। 

इस स्कूटर के डैशबोर्ड में ढेर साड़ी इनफार्मेशन दिखाई पड़ती है जैसे स्पीडोमीटर, बैटरी परसेंटेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, और ट्रिप मिटेर। इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए है और साथ ही इसमें गूगल मैप को भी इंटेग्रटे किया गया है जिससे रियल टाइम नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Bheem Electric scooter में डॉक्यूमेंट व्यूअर या डॉक्यूमेंट स्टोर, व्हेदर फोरकास्ट, और म्यूजिक और वीडियो प्लेयर भी दिया गया है जैसे आपको OLA की स्कूटर में देखने को मिलता है।