भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में Royal Enfield लीडर जिसने अपनी Meteor 350 और Meteor 650 से धूम मचा रखा है और अब इस सेगमेंट में TVS भी अपनी Cruiser Bike लॉन्च करने की सोच रहा है जिसके लिए कंपनी ने हाल में एक पेटेंट भी रजिस्टर कराया है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की TVS की यह अपकमिंग बाइक Roadster, Scrambler, या फिर adventure बाइक भी हो सकती है हालाँकि पेटेंट के मुताबिक इस बाइक का डिज़ाइन क्रूजर बाइक की तरह होने की ज्यादा सम्भावना है। पेटेंट में दिए गए इमेज के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की शायद इस बाइक में 500cc के आस पास का पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है।
TVS की यह क्रूजर बाइक neo retro लुक के साथ में आने वाली है जिसमे ओल्ड स्कूल लुक और फील होगा जो की TVS की अभी तक की बाइक में नहीं देखा गया है। इस बाइक में राउंड हेडलैंप USD फोर्क्स, बड़ा इंजन, curvy फ्यूल टैंक, और सिंगल एग्जॉस्ट देखने को मिल सकता है। इस बाइक का राइडिंग पोस्चर कम्फर्टेबले रहने वाला है क्यूंकि इस बाइक बड़ा हैंडलबार और आगे की तरफ फुट पेग्स दिए जायेंगे।
इस नयी TVS Cruiser bike में ब्रिटिश ब्रांड Norton motorcycle की भी झलक देखने को मिल सकती है क्यूंकि TVS ने साल 2020 में Norton Motorcycle कंपनी को ख़रीदा था और अपनी नयी क्रूजर बाइक के डिज़ाइन में TVS इसका इस्तेमाल कर सकती है।
TVS Cruiser bike patent
Upcoming TVS Cruiser स्पेक्स और परफॉरमेंस
हालाँकि TVS के नए क्रूजर को एक बड़े, चौड़े आकार के इंजन के साथ देखा जा सकता है, यह निश्चित नहीं है कि यह इंजन सिंगल-सिलेंडर होगा या ट्विन-सिलेंडर। यदि यह इंजन 650cc से 700cc के आसपास है, तो ट्विन-सिलेंडर मोटर की संभावना है। TVS के स्वामित्व वाली Norton Motorcycles के पास पैरेलल ट्विन मोटर द्वारा संचालित कई बड़ी बाइक्स हैं और Royal Enfield Super Meteor 650 भी पैरेलल-ट्विन सेटअप का उपयोग करता है जिसमे 648cc का इंजन मिलता है जो अधिकतम 47 PS का पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
TVS की इस क्रूजर बाइक में आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ दो शॉक अब्सॉर्बर्स दिए जाने की संभावना है।
TVS Cruiser bike launch date
कंपनी ने पेटेंट को हासिल कर लिया है लेकिंग इस बाइक को लॉन्च कब तक किया जायेगा इसकी कोई जानकारी अभी तक साँझा नहीं की गयी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की TVS जल्द से जल्द अपनी नयी क्रूजर बाइक को लॉन्च कर सकती है
क्रूजर बाइक के साथ साथ TVS अपनी और भी बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमे TVS electric scooter और Apache RR310 पर आधारित naked streetfighter मोटरसाइकिल शामिल है।
MG Air EV, नई-जेन स्विफ्ट और Citroen C3 EV सहित 6 नई कारें जल्द ही भारत में लांच होगी मिडसाइज प्रीमियम एसयूवी, इलेक्ट्रिक कार, हाइब्रिड कार और एमपीवी सहित कई कारें जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेंगी। इसी तरह, छह नई छोटी कारों (6 new upcoming small cars) के भी जल्द ही भारत में […]
Honda Motorcycle कंपनी ने अपनी नयी मोटरसाइकिल 2023 CD110 Dream Deluxe को भारत में लॉन्च कर दिया है। हौंडा की इस नयी कम्यूटर बाइक में अपडेटेड फीचर्स, अच्छा कम्फर्ट, और अच्छे लुक्स मिलते है। 2023 हौंडा सी डी 110 ड्रीम डीलक्स में अच्छे लुक्स के साथ साथ फ्यूल टैंक और साइड कवर पर स्टाइलिश कवर […]
हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara और Hyundai Creta मध्यम आकार वाली SUV सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार हैं। इन दोनों गाड़ियों के पेट्रोल-ऑटोमैटिक मॉडल लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं क्योंकि ग्राहक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिन्हें चलाना आसान हो और जो बेहतर परफॉर्मेंस दें। Grand Vitara की […]