Tata Curvv CNG: टाटा की अपकमिंग कांसेप्ट कार Curvv कार लवर्स के बिच चर्चा का विषय बानी हुई है क्यूंकि इस कार में दोनों तरह के मजे मिलेंगे ICE इंजन के और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के और अब इस कार में कंपनी CNG ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इस गाडी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी चल रही है लेकिंग उससे पहले ही कंपनी ने इस कार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की है।
Tata Curvv को CNG के साथ भी लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गए डिज़ाइन स्केच से पता चला है। कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गयी डिज़ाइन स्केच में से एक स्केच में क्लाइमेट कण्ट्रोल पैनल के बारे में बताया गया जिसमे CNG ऑप्शन साफ़ साफ़ दिख रहा है जो दर्शाता है की Tata Curvv CNG के साथ लॉन्च होने वाली है।
टाटा ने हाल ही में अपनी Altroz में twin cylinder CNG टेक्नोलॉजी को पेश किया है और टाटा कर्व्व CNG भी इसी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। कंपनी अपनी ट्विन सिलिंडर CNG टेक्नोलॉजी को अपनी बाकि की गाड़ियां जैसे Punch, Tiago, Tigor, और अपनी अपकमिंग Nexon facelift में भी इस्तेमाल करने वाली है।
Tata Curvv EV में 400-500 km की रेंज मिलने की उम्मीद है और वही Tata Curvv ICE वैरिएंट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 125 HP का पावर और 225 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Tata Curvv CNG वैरिएंट में थोड़ा कम पावर देखने को मिलेगा और कंपनी का इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दे सकती है।
Tata Curvv CNG
Tata Curvv features
टाटा कर्व्व में बहुत सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है जिसमे 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क फंक्शनलिटी, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। टाटा की इस अपकमिंग कार में Nexon के जैसा स्विचगियर मिलेगा।
टाटा मोटर्स का कहना है की Curvv EV एक मजबूत SUV होने के साथ साथ एक स्पोर्टी SUV भी होगी। टाटा कर्व्व की पर्फोमन्स, लुक और प्रैक्टिकालिटी इस कार भरी भीड़ में अलग पहचान देगी। सामने की तरफ इस कार में स्लिम LED DRL जिसके साथ में त्रिकोणीय डिज़ाइन के हेडलैंप दिए गए है जिसमे एनिमेटेड वेलकम फीचर्स मिलता है जो काफी आकर्षक लगता है।
Tata Curvv का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। Tata कंपनी सबसे पहले इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करेगी जो 2024 में होने वाला है उसके बाद इसका ICE वैरिएंट लॉन्च किया जायेगा।
बजाज पल्सर NS125 ओवरव्यू बजाज पल्सर NS125 125 सीसी सेगमेंट में बजाज की नई बाइक है। यह बाइक पल्सर NS200 के समान दिखती है और यह पल्सर NS160 पर आधारित है। इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पल्सर NS125 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BS6 इंजन के साथ आता है जो 8500 rpm पर 11.99 PS […]
Triumph ने भारत में अपनी नयी बाइक Speed 400 को लॉन्च कर दिया है। Triumph की यह बाइक Bajaj और Triumph की पार्टनशिप का नतीजा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स स्पीड 400 और Scrambler 400 को शोकेस किया था और अब कंपनी ने अपनी स्पीड 400 को भारत में लॉन्च कर […]
Tata मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में लॉन्च हुई Tata Nexon EV और Tata Tigor EV की सफलता के बाद, कंपनी अब प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। जी हां, Tata […]