Maruti ने अपनी नयी हैचबैक Tour H1 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने कमर्शियल हैचबैक के तौर पर बेचेगी। Maruti Tour H1 दरअसल Alto K10 का कमर्शियल वर्शन है जिसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है Petrol और CNG
नयी मारुती टूर H1 में काले बंपर्स, हलोजन हेडलैम्प्स, ब्लैक ORVMs, काले डोर हैंडल्स और स्टील रिम्स दिए गए है। इस कार में सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसमें 2 airbags, seat belts with pretensioners and load limiters (front), seat belt reminders for all occupants, engine immobilizer, ABS with EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और कमर्शियल व्हीकल होने की वजह से इसकी स्पीड को 80 kmph पर लिमिट किया गया है।
यह भी पढ़े: