मारुती अपनी नयी प्रीमियम MPV Invicto को जल्द लॉन्च करने वाली है जो Toyota Innova Hycross पर आधारित होने वाली है। मारुती अपनी इस नयी MPV को Nexa शोरूम द्वारा बेचेगी।
Maruti Suzuki Invicto बुकिंग अमाउंट और लॉन्च डेट
Maruti Suzuki Invicto को कस्टमर अपने नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। कंपनी Invicto MPV को भारत में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च करने वाली है।
जिस तरफ से Toyota इन्नोवा ह्यक्रोस में G, GX, VX, VX (O), ZX और ZX (O) वैरिएंट आते है उसी तरह से मारुती इन्विक्टो में Sigma, Delta, Zeta, Zeta Plus, Alpha और Alpha Plus वैरिएंट दिए जायेंगे।
वैसे तो Toyota Innova भारत में बहुत मशहूर गाडी है और इसका अच्छा खासा कस्टमर बेस भी है लेकिन Maruti के नाम के साथ इसे और पॉपुलैरिटी और मारुती का बड़ा डीलर नेटवर्क भी मिलेगा।
Maruti Suzuki Invicto launching on 5 july 2023
Maruti Suzuki Invicto पॉवरट्रेन
Maruti Suzuki invicto में 2.0L TNGA पेट्रोल इंजन मिलेगा जो टोयोटा के 5th जनरेशन हाइब्रिड टेक के साथ आएगा। इसका इंजन बिना हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के 175 bhp का पावर और 205 Nm का टार्क उत्पन्न करता है और hybrid technology के साथ इसका इंजन 206 Nm के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 183.8 bhp का पावर और 188 Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
Toyota Innova Hycross और Maruti Suzuki Invicto में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए जायेंगे जैसा की Grand Vitara और Urban Cruiser Hyryder में दिए गए है। इस MPV की कीमत भी Innova Hycross के आस पास होगी। दोनों MPV में Rs 50K-100K का फर्क हो सकता है।
सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स की लिस्ट में Bajaj CT 110, TVS Star City Plus, Bajaj Platina 110, Hero HF Delux और TVS Raider 125 शामिल है। भारत में पेट्रोल की कीमते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ बढ़ रहे है लेकिन अभी बहुत से […]
प्योर ईवी एट्रिस्ट 350 का ओवरव्यू Pure EV एक IIT हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप है जिसने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Etryst 350 लॉन्च की है डिजाइन के हिसाब से ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मस्कुलर और लुभावनी दिखती है। इसके आगे और पीछे के हिस्से भी बहुत आकर्षक लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Etryst […]
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए, भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इस दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, Okaya कंपनी ने अपने नए मॉडल, Okaya Fast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह स्कूटर न केवल पर्यावरण के अनुकूल है […]