मारुती अपनी नयी प्रीमियम MPV Invicto को जल्द लॉन्च करने वाली है जो Toyota Innova Hycross पर आधारित होने वाली है। मारुती अपनी इस नयी MPV को Nexa शोरूम द्वारा बेचेगी।
Maruti Suzuki Invicto बुकिंग अमाउंट और लॉन्च डेट
Maruti Suzuki Invicto को कस्टमर अपने नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। कंपनी Invicto MPV को भारत में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च करने वाली है।
जिस तरफ से Toyota इन्नोवा ह्यक्रोस में G, GX, VX, VX (O), ZX और ZX (O) वैरिएंट आते है उसी तरह से मारुती इन्विक्टो में Sigma, Delta, Zeta, Zeta Plus, Alpha और Alpha Plus वैरिएंट दिए जायेंगे।
वैसे तो Toyota Innova भारत में बहुत मशहूर गाडी है और इसका अच्छा खासा कस्टमर बेस भी है लेकिन Maruti के नाम के साथ इसे और पॉपुलैरिटी और मारुती का बड़ा डीलर नेटवर्क भी मिलेगा।
Maruti Suzuki Invicto launching on 5 july 2023
Maruti Suzuki Invicto पॉवरट्रेन
Maruti Suzuki invicto में 2.0L TNGA पेट्रोल इंजन मिलेगा जो टोयोटा के 5th जनरेशन हाइब्रिड टेक के साथ आएगा। इसका इंजन बिना हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के 175 bhp का पावर और 205 Nm का टार्क उत्पन्न करता है और hybrid technology के साथ इसका इंजन 206 Nm के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 183.8 bhp का पावर और 188 Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
Toyota Innova Hycross और Maruti Suzuki Invicto में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए जायेंगे जैसा की Grand Vitara और Urban Cruiser Hyryder में दिए गए है। इस MPV की कीमत भी Innova Hycross के आस पास होगी। दोनों MPV में Rs 50K-100K का फर्क हो सकता है।
Ampere Nexus: शहरों में बढ़ते प्रदूषण और आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए, इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। Ampere Nexus इन्हीं लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है, जो न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि स्टाइल, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती दाम का भी बेहतरीन मिश्रण पेश […]
मई 2023 में स्कूटर्स की बिक्री में साल दर साल 39.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली टॉप 10 स्कूटरों की 4,33,229 यूनिट्स बेचीं गयी जो पीछे साल मई 2022 के मुकाबले में ज्यादा है। हालाँकि की अप्रैल 2023 के मुकाबले में स्कूटरों की बिक्री में […]
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है इसीलिए हर कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। मौजूदा समय में OLA और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लीडर है लेकिन अब इनको टक्कर देने के लिए KTM भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने […]