KTM electric scooter spotted testing
ऑटो न्यूज़ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर

OLA और Ather की नींद उड़ाने आ रही KTM Electric scooter, जानिए क्या होंगे इसके फीचर्स

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है इसीलिए हर कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। मौजूदा समय में OLA और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लीडर है लेकिन अब इनको टक्कर देने के लिए KTM भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। KTM ने उपनि इस upcoming electric scooter के बारे में पहले ही बहुत बार संकेत दिया था। हाल ही में KTM electric scooter को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी दमदार नजर आ रही है साथ ही यह e-scooter EMotion concept से भी काफी मिलती जुलती है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह स्कूटर Husqvarna electric scooter भी हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान देखि गयी स्कूटर चाहे KTM की हो या Husqvarna की लेकिन इसे बनाएगा Bajaj ही। Bajaj अपने नए Akurdi plant जिसे सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़िया बनाने के लिए बनाया गया है इसमें इन दोनों स्कूटर का निर्माण करने वाला है।

KTM electric scooter expected launch date
KTM electric scooter

Also see:

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखे गए इस स्कूटर की KTM electric scooter होने की ज्यादा सम्भावना है क्यूंकि इसका लुक Husqvarna Vectorr Concept से जरा भी मिलता जुलता नहीं है लेकिन क्यूंकि दोनों ही कंपनियों के स्कूटर को Bajaj ही बनाने वाला है तो हम उम्मीद कर सकते है की दोनों में कुछ समानताये हो सकती है। इस स्कूटर को चलाने वाला राइडर KTM की राइडिंग गियर पहना हुआ है जो इस तरफ इशारा करता है की यह स्कूटर KTM की हो सकती है।

upcoming KTM electric scooter spotted testing
upcoming KTM electric scooter spotted testing

इस स्कूटर में देखा जा सकता है की इसमें ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है जो वर्टिकली रखा गया है इसी तरह का डिज़ाइन KTM ने अपनी रैली मोटरसाइकिल में भी दिया था। लुक्स के मामले में यह स्कूटर Kiska द्वारा प्रदर्शन की गयी EMotion Concept से काफी मिलता जुलता है लेकिन इसमें Emotion Concept की तरह वाइड बॉडी पैनल देखने को नहीं मिलते है।

आगे की तरफ इस स्कूटर में बड़ी सी विंडस्क्रीन दी गयी है जिसके पीछे 8 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम दिया गया है। इस KTM इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे मजबूत फ्रंट एप्रन, स्लीक साइड बॉडी पेनल्स, आगे और पीछे बड़े एलाय व्हील्स जो 14 इंच के होने की सम्भावना है, सिंगल पीस सीट, custom CNC-milled aluminum swingarm, ग्रैब रेल, और एक एयर-कूलिंग जैकेट दिया गया है। टेस्टिंग स्कूटर में देखे गए CNC milled metallic पार्ट्स सिर्फ प्रोटोटाइप में दिए गए है प्रोडक्शन वेरिएंट में Cast Aluminum के पार्ट्स हो सकते है।