हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida इस त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगा
हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida आने वाले त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जो कि अभी से लगभग 4 महीने बाद है। कंपनी ने कहा की दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रही जंग और semiconductor की कमी के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लौंच करने में देरी हो रही है।
Hero Vida electric scooter launching in this festive season
Vida – Hero MotoCorp द्वारा संचालित, Hero Electric को भारतीय 2-व्हीलर दिग्गज का जवाब है, जिसने एक दशक पहले किए गए एक समझौते के अनुसार, Hero MotoCorp को अपने आगामी EVs के लिए ‘Hero Electric‘ नाम का उपयोग करने से रोक दिया था।
स्पैनिश में Vida का अर्थ है ‘जीवन’ और ब्रांड के लोगो में सूर्योदय। कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर में ‘ग्रीन’ प्रोडक्शन फैसिलिटी में किया जाएगा।
VIDA का upcoming electric scooter पिछले साल लीक हो गया था जो बजाज की बंद हो चुकी Saffire से प्रेरित दिखता है। सामने की तरफ जिसमें कथित तौर पर हेड लाइट होती है, उसे सैफायर की तरह फिनिश दिया गया है। यह आगे के ट्विन-टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर को उजागर करने के लिए थोड़ा ऊँचा रखा गया है।
Hero Vida electric scooter launching soon
बॉडी पैनल में डुअल टोन फिनिश दिया गया है और ऊपर दिए गए स्कूटर में मैटेलिक व्हाइट शेड मिलता है। इसका फर्श बोर्ड सपाट है और इसकी सीट काफी लंबी बनायीं गयी है। यह देखा जाना चाहिए कि आने वाला स्कूटर एर्गोनॉमिक रूप से कितना अच्छा होगा।
इसके आगे 5 spoke वाले अलॉय व्हील और पीछे भी 5 plain spoke वाले व्हील मिलते है। इस तरह का अलॉय डिज़ाइन चीनी स्कूटर में देखने को मिलता है लेकिन ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा है की Hero Vida Electric scooter पूरी तरह भारत में ही बनाया जायेगा।
पिछले पैनल पुराने काइनेटिक होंडा की तरह सादे दीखते हैं लेकिन कुछ जगहों पर उन्हें डिटेलिंग मिलता है। उदाहरण के लिए, रियर ग्रैब हैंडल को गन मेटल फिनिश मिलता है और पीछे वाली सीट आगे वाली सीट के अंदर टक की हुई दिखती है।
भारत में लौंच होने पर Hero VIDA electric scoooter का सामना Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube, और Bajaj Chetak से होगा।
अगर आप सोच रहे हो ओला एस1 प्रो या फिर ओकिनावा ओखी 90 इन दोनों में से कौन सा भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए तो थोड़ा देर रुक कर ये आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिये जिसमे हमने Ols S1 pro और Okinawa Okhi 90 के बिच में comparison किया है। ओला एस1 प्रो vs […]
इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को रुझाने के लिए अफोर्डेबल किआमतो पर नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। हालाँकि जून 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखि गयी क्यूंकि सरकार ने FAME-II सब्सिडी को 1 June से लागु कर दिया है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भाड़ोत्री हो […]
400cc sports bike सेगमेंट KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 राज करती है लेकिन अब इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए Aprilia लॉन्च करने वाली है अपनी RS400 हाल ही में Aprilia RS400 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस साल के फेस्टिवल […]