मई 2023 में स्कूटर्स की बिक्री में साल दर साल 39.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली टॉप 10 स्कूटरों की 4,33,229 यूनिट्स बेचीं गयी जो पीछे साल मई 2022 के मुकाबले में ज्यादा है। हालाँकि की अप्रैल 2023 के मुकाबले में स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखि गयी है।
Top 10 most sold scooters in may 2023। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर
Honda Activa: पिछले महीने सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर में सबसे पहले स्थान पर है Honda Activa जिसकी कुल 2,03,365 यूनिट्स को May 2023 में बेचा गया जो मई 2022 में 1,49,407 थी। हौंडा एक्टिवा ने मई महीने में 36.11 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि दर्ज की है।
TVS Jupiter: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर TVS Jupiter है जिसकी कुल 57,698 यूनिट्स को मई 2023 में बेचा गया है जो पिछले साल 59,613 यूनिट्स थी। टीव्हीएस जुपिटर ने साल दर साल -3.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
Suzuki Access: इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है Suzuki Access ने जिसकी कुल 45,955 यूनिट्स को मई 2023 में बेचा गया है। मई 2022 में सुजुकी एक्सेस की 35,709 यूनिट्स की बिक्री की गयी थी और साल इस स्कूटर ने 28.67 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि दर्ज की है।
OLA Electric: OLA Electric scooter ने इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है जिसकी कुल 28,469 यूनिट्स को मई 2023 में बेचा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 19,200 यूनिट्स ज्यादा है। मई 2022 में कंपनी ने कुल 9,269 स्कूटर बेचे थे। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मई २०२३ में 207.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
TVS Ntorq: पांचवे नंबर पर है TVS की स्पोर्टी स्कूटर Ntorq जिसने पिछले साल के मुकाबले इस साल 5.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मई 2023 में कुल 27,556 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल मई 2022 में इस स्कूटर की 26,005 यूनिट्स को बेचा गया था।
TVS iQube: छठे नंबर पर है TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube जिसने इस साल 579.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,913 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल मई 2022 में यह आंकड़ा 2,637 यूनिट्स था।
Hero Xoom: सांतवे नंबर है Hero Xoom जिसने लॉन्च होते ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। Hero ने इस साल मई 2023 में Xoom 110cc स्कूटर की कुल 13,377 यूनिट्स को बेचा है।
Hero Xoom vs Honda Activa 6G price and mileage comparison
Suzuki Burgman: आंठवे नंबर पर है Suzuki Burgman Street जिसने मई 2023 में 21.22 की गिरवाट दर्ज की है। इस साल मई 2023 में सुजुकी कंपनी ने अपनी मैक्सी स्कूटर बर्गमैन को कुल 10,234 को बेचा है जो पिछले साल मई 2023 में 12,990 यूनिट्स थी।
Yamaha RayZR: Yamaha RayZR ने इस लिस्ट में नौंवा स्थान हासिल किया है जिसने मई २०२३ में पिछले साल मई २०२२ के मुकाबले 10.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस साल कंपनी ने RayZR की कुल 9,794 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल 8,845 यूनिट्स थी।
Ather 450X: दसवे स्थान पर है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी मई 2023 में कुल 9,670 यूनिट्स को बेचा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 6,003 यूनिट्स ज्यादा है। पिछले साल मई 2022 में कंपनी ने कुल 3,667 यूनिट्स को बेचा था और इस साल Ather कंपनी ने 163.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
हीरो ने हाल ही में भारत में अपना बिल्कुल नया 110cc का Xoom स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर कई रंग विकल्पों और एक सेगमेंट-फर्स्ट इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग हेडलैंप के साथ आता है जो आपके मुड़ने पर अपने आप चालू और बंद हो जाता है। दूसरी ओर, Honda Activa 6G भारत का सबसे अधिक बिकने वाला […]
Royal Enfield तैयारी कर रहा है अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लांच करने की जिसमे से Electric Himalayan सबसे पहली बाइक हो सकती है जो 200 से 300 km तक रेंज देगी हाल ही में एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड Himalayan का एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट बना रही है। हाल ही में Royal Enfield […]
MG Air EV, नई-जेन स्विफ्ट और Citroen C3 EV सहित 6 नई कारें जल्द ही भारत में लांच होगी मिडसाइज प्रीमियम एसयूवी, इलेक्ट्रिक कार, हाइब्रिड कार और एमपीवी सहित कई कारें जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेंगी। इसी तरह, छह नई छोटी कारों (6 new upcoming small cars) के भी जल्द ही भारत में […]