मई 2023 में स्कूटर्स की बिक्री में साल दर साल 39.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली टॉप 10 स्कूटरों की 4,33,229 यूनिट्स बेचीं गयी जो पीछे साल मई 2022 के मुकाबले में ज्यादा है। हालाँकि की अप्रैल 2023 के मुकाबले में स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखि गयी है।
Top 10 most sold scooters in may 2023। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर
Honda Activa: पिछले महीने सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर में सबसे पहले स्थान पर है Honda Activa जिसकी कुल 2,03,365 यूनिट्स को May 2023 में बेचा गया जो मई 2022 में 1,49,407 थी। हौंडा एक्टिवा ने मई महीने में 36.11 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि दर्ज की है।
TVS Jupiter: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर TVS Jupiter है जिसकी कुल 57,698 यूनिट्स को मई 2023 में बेचा गया है जो पिछले साल 59,613 यूनिट्स थी। टीव्हीएस जुपिटर ने साल दर साल -3.21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
Suzuki Access: इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है Suzuki Access ने जिसकी कुल 45,955 यूनिट्स को मई 2023 में बेचा गया है। मई 2022 में सुजुकी एक्सेस की 35,709 यूनिट्स की बिक्री की गयी थी और साल इस स्कूटर ने 28.67 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि दर्ज की है।
OLA Electric: OLA Electric scooter ने इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है जिसकी कुल 28,469 यूनिट्स को मई 2023 में बेचा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 19,200 यूनिट्स ज्यादा है। मई 2022 में कंपनी ने कुल 9,269 स्कूटर बेचे थे। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मई २०२३ में 207.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
TVS Ntorq: पांचवे नंबर पर है TVS की स्पोर्टी स्कूटर Ntorq जिसने पिछले साल के मुकाबले इस साल 5.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मई 2023 में कुल 27,556 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल मई 2022 में इस स्कूटर की 26,005 यूनिट्स को बेचा गया था।
TVS iQube: छठे नंबर पर है TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube जिसने इस साल 579.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,913 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल मई 2022 में यह आंकड़ा 2,637 यूनिट्स था।
Hero Xoom: सांतवे नंबर है Hero Xoom जिसने लॉन्च होते ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। Hero ने इस साल मई 2023 में Xoom 110cc स्कूटर की कुल 13,377 यूनिट्स को बेचा है।
Hero Xoom vs Honda Activa 6G price and mileage comparison
Suzuki Burgman: आंठवे नंबर पर है Suzuki Burgman Street जिसने मई 2023 में 21.22 की गिरवाट दर्ज की है। इस साल मई 2023 में सुजुकी कंपनी ने अपनी मैक्सी स्कूटर बर्गमैन को कुल 10,234 को बेचा है जो पिछले साल मई 2023 में 12,990 यूनिट्स थी।
Yamaha RayZR: Yamaha RayZR ने इस लिस्ट में नौंवा स्थान हासिल किया है जिसने मई २०२३ में पिछले साल मई २०२२ के मुकाबले 10.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस साल कंपनी ने RayZR की कुल 9,794 यूनिट्स को बेचा है जो पिछले साल 8,845 यूनिट्स थी।
Ather 450X: दसवे स्थान पर है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसकी मई 2023 में कुल 9,670 यूनिट्स को बेचा गया है जो पिछले साल के मुकाबले 6,003 यूनिट्स ज्यादा है। पिछले साल मई 2022 में कंपनी ने कुल 3,667 यूनिट्स को बेचा था और इस साल Ather कंपनी ने 163.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपनी नयी Activa इलेक्ट्रिक के साथ आने वाली है। यह स्कूटर 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो अर्बन राइडर्स को एक क्लीन, कनविनिएंट और ट्रेडिशनल पेट्रोल Activa का एक फेमिलियर अल्टरनेटिव देगी। Activa इलेक्ट्रिक […]
Maruti ने अपनी नयी हैचबैक Tour H1 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने कमर्शियल हैचबैक के तौर पर बेचेगी। Maruti Tour H1 दरअसल Alto K10 का कमर्शियल वर्शन है जिसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है Petrol और CNG नयी मारुती टूर H1 में काले बंपर्स, हलोजन हेडलैम्प्स, ब्लैक ORVMs, […]
मोटरसाइकिल के मामले में Hero भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो हर साल भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली कंपनी है। Hero Passion Plus को तीन साल पहले BS6 नॉर्म्स आने की वजह से बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिरसे लॉन्च कर दिया गया है। Hero Passion Plus कंपनी की […]