ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 comparison
इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑटो न्यूज़

Ola S1 pro और Okinawa Okhi 90 में कौन है बेस्ट। Ola S1 pro vs Okinawa Okhi 90 comparision। electric scooter

अगर आप सोच रहे हो ओला एस1 प्रो या फिर ओकिनावा ओखी 90 इन दोनों में से कौन सा भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के लिए तो थोड़ा देर रुक कर ये आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिये जिसमे हमने Ols S1 pro और Okinawa Okhi 90 के बिच में comparison किया है।

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 comparison

Ola S1 Pro vs Okinawa Okhi 90 लुक्स एंड डिज़ाइन (Looks and Design)

सबसे पहेल बात कर लेते है इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक्स की, लुक्स के मामले में आप देख सकते हैं की Ola S1 Pro का लुक कफी मॉडर्न और कॉम्पैक्ट लगता है वही Okinawa Okhi 90 का लुक भारत में मौजूद साधारण स्कूटर जैसा लगता है बस इसमे व्हील्स बड़े दिए गए हैं।

और इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगल बगल घड़ा करके तुलना करेंगे तो ओकिनावा ओखी 90 कफी बड़ी और मस्कुलर लगती है।

Also see| ₹ 62,190 रूपए की कीमत पर लौंच हुई 2022 Hero Electric Optima CX

ओला एस1 प्रो vs ओकिनावा ओखी 90 फीचर्स (Features)

दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगभाग एक समान ही फीचर्स मिलते हैं लेकिन Ola S1 Pro में आपको एक उचित टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमे फुल फ्लेज नेविगेशन देखने को मिलता है गूगल मैप्स की तरह

ओकिनावा ओखी 90 (Okinawa Okhi 90) में आपको एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे आपको टर्न बाई टर्न नेविगेशन देखने को मिलता है मतलब ये आपको सीधे बाएं दाएं कहा मुड़ना है वो ये बताएगा।