Yamaha कंपनी अपनी दो नयी बाइक MT 03 और YZF R3 को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही। रिपोर्ट्स के मुताबिल कई Yamaha डीलरशिप ने इन बाइक्स की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है
300-400 cc सेगमेंट में KTM Duke 390 और RC 390 का दबदबा है और अब इस सेगमेंट में अपने पैर ज़माने आ रही है Yamaha MT 03 और YZF R3। दोनों ही बाइक्स अपने सेगमेंट में बहुत प्रसिद्ध है और विदेशी बाजारों में इनका खासा दबदबा है। Yamaha YZF R3 पहले भी भारत में लॉन्च हो चुकी है लेकिन कस्टमर जुटाने में यह बाइक काफी नाकाम साबित हुई थी इसलिए इस बाइक को भारत में बंद कर दिया गया था और इसके बंद होने का एक कारण BS6 नॉर्म्स भी था।
हाल ही में यामाहा ने अपने डीलर पार्टनर्स के लिए एक इवेंट किया था जिसमे कंपनी ने अपनी 5 बाइक्स YZF-R7, MT-07, MT-09, MT-03 और YZF-R3 को शोकेस किया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा था की जल्द कंपनी अपनी sub 500cc मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने वाली है। यामाहा के कई डीलरशिप ने MT-03 और YZF-R3 की unofficial बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इन दोनों बाइक्स के बुकिंग के लिए Rs 5,000 से लेकर 20,000 तक चार्ज किया जा रहा है।
Yamaha MT-03 और YZF-R3 इंजन और परफॉरमेंस
Yamaha MT 03 और YZF R3 में 321 cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 40.4 BHP का पावर और 29.4Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यामाहा की इन दोनों बाइक्स में लगभग एक सामान ही फीचर्स मिलते है बस MT 03 नेकेड वर्शन है और वही YZF R3 इसका फुल फेरिंग वाला मॉडल है। Yamaha MT-03 और YZF-R3 दोनों ही बाइक्स 180 kmph की टॉप स्पीड को छू सकती है।
Yamaha MT 03
Yamaha YZF R3 और MT 03 लॉन्च डेट और कीमत
Yamaha YZF R3 और MT 03 को कंपनी जुलाई-अगस्त 2023 के बिच में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों बाइक्स की कीमत Rs 3.5 लाख से Rs 4 लाख के बिच में हो सकती है
Tata मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में लॉन्च हुई Tata Nexon EV और Tata Tigor EV की सफलता के बाद, कंपनी अब प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। जी हां, Tata […]
हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida इस त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगा हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida आने वाले त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जो कि अभी से लगभग 4 महीने बाद है। कंपनी ने कहा की दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रही […]
TVS ने अपनी नयी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है जो दिखने में एक मैक्सी स्कूटर की तरह लगती है। देखने में यह TVS की नयी स्कूटर कंपनी की Creon कांसेप्ट से मिलती जुलती है जिसे पिछले ऑटो एक्सपो में प्रस्तुत किया गया था हालाँकि इसका डिज़ाइन मौजूदा TVS Ntorq […]