Yamaha कंपनी अपनी दो नयी बाइक MT 03 और YZF R3 को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही। रिपोर्ट्स के मुताबिल कई Yamaha डीलरशिप ने इन बाइक्स की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है
300-400 cc सेगमेंट में KTM Duke 390 और RC 390 का दबदबा है और अब इस सेगमेंट में अपने पैर ज़माने आ रही है Yamaha MT 03 और YZF R3। दोनों ही बाइक्स अपने सेगमेंट में बहुत प्रसिद्ध है और विदेशी बाजारों में इनका खासा दबदबा है। Yamaha YZF R3 पहले भी भारत में लॉन्च हो चुकी है लेकिन कस्टमर जुटाने में यह बाइक काफी नाकाम साबित हुई थी इसलिए इस बाइक को भारत में बंद कर दिया गया था और इसके बंद होने का एक कारण BS6 नॉर्म्स भी था।
हाल ही में यामाहा ने अपने डीलर पार्टनर्स के लिए एक इवेंट किया था जिसमे कंपनी ने अपनी 5 बाइक्स YZF-R7, MT-07, MT-09, MT-03 और YZF-R3 को शोकेस किया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा था की जल्द कंपनी अपनी sub 500cc मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने वाली है। यामाहा के कई डीलरशिप ने MT-03 और YZF-R3 की unofficial बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इन दोनों बाइक्स के बुकिंग के लिए Rs 5,000 से लेकर 20,000 तक चार्ज किया जा रहा है।
Yamaha MT-03 और YZF-R3 इंजन और परफॉरमेंस
Yamaha MT 03 और YZF R3 में 321 cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 40.4 BHP का पावर और 29.4Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यामाहा की इन दोनों बाइक्स में लगभग एक सामान ही फीचर्स मिलते है बस MT 03 नेकेड वर्शन है और वही YZF R3 इसका फुल फेरिंग वाला मॉडल है। Yamaha MT-03 और YZF-R3 दोनों ही बाइक्स 180 kmph की टॉप स्पीड को छू सकती है।
Yamaha MT 03
Yamaha YZF R3 और MT 03 लॉन्च डेट और कीमत
Yamaha YZF R3 और MT 03 को कंपनी जुलाई-अगस्त 2023 के बिच में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों बाइक्स की कीमत Rs 3.5 लाख से Rs 4 लाख के बिच में हो सकती है
सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स की लिस्ट में Bajaj CT 110, TVS Star City Plus, Bajaj Platina 110, Hero HF Delux और TVS Raider 125 शामिल है। भारत में पेट्रोल की कीमते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ बढ़ रहे है लेकिन अभी बहुत से […]
क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डैविडसन का खासा दबदबा है लेकिन हार्ले की बाइक्स काफी मेहेंगी होती है। क्रूजर बाइक सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Royal Enfield है जिसके पास अभी Meteor 350, Super Meteor 650 और Classic 350 जैसी क्रूजर बाइक्स है। Royal Enfield ने अब अपनी नयी मोटरसाइकिल Shotgun 650 को लॉन्च […]
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है इसीलिए हर कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। मौजूदा समय में OLA और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लीडर है लेकिन अब इनको टक्कर देने के लिए KTM भी अपनी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने […]