Triumph Speed 400 launched at Rs 2.33 lakh
ऑटो न्यूज़ मोटरसाइकिल

भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400, देगी Royal Enfield को कांटे की टक्कर

Triumph ने भारत में अपनी नयी बाइक Speed 400 को लॉन्च कर दिया है। Triumph की यह बाइक Bajaj और Triumph की पार्टनशिप का नतीजा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स स्पीड 400 और Scrambler 400 को शोकेस किया था और अब कंपनी ने अपनी स्पीड 400 को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्क्रैम्ब्लर 400 को कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी।

Triumph की इन दोनों बाइक्स को Bajaj auto अपने ही प्लांट में बनाएगा जो की पुणे सिटी के पास चाकन में स्थित है। दिखने में Speed 400 कंपनी की बड़ी बाइक Speed Twin 900 से प्रेरित है और वही Scrambler 400X कंपनी की Scrambler 900 से प्रेरित है। Triumph ने अपनी इन दोनों बाइक्स को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है।

Also see:

Triumph Speed 400 के इंजन की जानकारी

ट्राइंफ की इन दोनों बाइक्स Speed 400 और Scrambler 400X में 398cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है जो 8000 आरपीएम पर 40 bhp का पावर और 6500 आरपीएम 37.5 का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में ride by wire, स्लिपर और असिस्ट क्लच मिलता है।

ट्राइंफ स्पीड 400 में गोल्डन कलर के USD फोर्क्स और काले रंग का एग्जॉस्ट मिलता है। इस बाइक में राउंड हेडलाइट और राउंड ORVM मिलता है जिसमे मॉडर्न टच दिया गया है।

ट्राइंफ स्पीड 400 डायमेंशन और टायर्स

ट्राइंफ स्पीड 400 में आगे और पीछे 17 इंच के एलाय व्हील्स, और आगे 300 mm की डिस्क दिए गए है। इस बाइक में आगे के सस्पेंशन में 140 mm का ट्रेवल और पीछे के सस्पेंशन में 130 mm का ट्रेवल मिलता है। इस बाइक में 790 mm की सीट हाइट और इसका वजन 170 किलोग्राम है।