Contents
Triumph ने भारत में अपनी नयी बाइक Speed 400 को लॉन्च कर दिया है। Triumph की यह बाइक Bajaj और Triumph की पार्टनशिप का नतीजा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स स्पीड 400 और Scrambler 400 को शोकेस किया था और अब कंपनी ने अपनी स्पीड 400 को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्क्रैम्ब्लर 400 को कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी।
Triumph की इन दोनों बाइक्स को Bajaj auto अपने ही प्लांट में बनाएगा जो की पुणे सिटी के पास चाकन में स्थित है। दिखने में Speed 400 कंपनी की बड़ी बाइक Speed Twin 900 से प्रेरित है और वही Scrambler 400X कंपनी की Scrambler 900 से प्रेरित है। Triumph ने अपनी इन दोनों बाइक्स को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है।
Also see:
- Hero Duet E: एक बार चार्ज में 310 KM की रेंज देगा हीरो का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
- Honda Activa EV: भारत की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा दे सकती है 200 km की रेंज
Triumph Speed 400 के इंजन की जानकारी
ट्राइंफ की इन दोनों बाइक्स Speed 400 और Scrambler 400X में 398cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है जो 8000 आरपीएम पर 40 bhp का पावर और 6500 आरपीएम 37.5 का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में ride by wire, स्लिपर और असिस्ट क्लच मिलता है।
ट्राइंफ स्पीड 400 में गोल्डन कलर के USD फोर्क्स और काले रंग का एग्जॉस्ट मिलता है। इस बाइक में राउंड हेडलाइट और राउंड ORVM मिलता है जिसमे मॉडर्न टच दिया गया है।
ट्राइंफ स्पीड 400 डायमेंशन और टायर्स
ट्राइंफ स्पीड 400 में आगे और पीछे 17 इंच के एलाय व्हील्स, और आगे 300 mm की डिस्क दिए गए है। इस बाइक में आगे के सस्पेंशन में 140 mm का ट्रेवल और पीछे के सस्पेंशन में 130 mm का ट्रेवल मिलता है। इस बाइक में 790 mm की सीट हाइट और इसका वजन 170 किलोग्राम है।
Triumph Scrambler 400X में आगे 19 इंच के एलाय व्हील और पीछे 17 इंच के एलाय व्हील्स के साथ ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए है। स्क्रैम्ब्लर 400 में आगे और पीछे 150 mm का सस्पेंशन ट्रेवल मिलता है साथ ही इस बाइक में 835 mm की सीट हाइट, 320 mm का फ्रंट डिस्क और इसका वजन 179 किलोग्राम है।
ट्राइंफ स्पीड 400 के फीचर्स
ट्राइंफ की इन दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल ABS, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स, USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट, गियर पोजीशन इंडीकेटर्स, जैसे और भी कई फीचर्स दिए गए है।
Triumph Speed 400 की कीमत
Triumph Speed 400 की एक्स-शोरूम कीमत ₹2.33 लाख रखी गयी है हालाँकि पहले 10,000 कस्टमर्स इस बाइक को सिर्फ ₹2.23 लाख में खरीद सकते है।
Also see:
- 515 km की रेंज देती है ये Bheem Electric Scooter फीचर्स सुन हो जाएंग हैरान
- RE Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की ये बाइक देगी हार्ले डैविडसन को टक्कर
- एथेनॉल पर चलने वाली 2023 Honda Shine 125 भारत में हुई लांच, नए लुक के साथ नया धमाल
- KTM RC 390 और Duke 390 के छक्के छुड़ाने आ रही है Yamaha MT-03 और YZF-R3 जानिए कब होगी लॉन्च