किआ इंडिया ने EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रिक स्पेस में कदम रखा है और इसकी कीमत ₹59.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है।
Kia EV6 की सिर्फ 100 unit ही भारत के लिए सुरक्षित रखी गयी और इसे CBU मार्ग से भारत में लाया जायेगा। kia कंपनी को इस कार की पहले ही 355 बुकिंग्स मिल चुकी है और इसकी बुकिंग अभी भी चालू है
किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए 12 शहरों में फैले 15 डीलरशिप में बुकिंग पहले से ही चल रही है। ग्राहक इस कार को www.kia.com/in/ के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी सितंबर, 2022 से शुरू होने वाली है
KIA EV6 electric crossover car launched in India at Rs 59.95 lakh
किआ ने भारत को केवल Premium GT line ट्रिम को लौंच किया है जिसमें RWD और AWD वेरिएंट शामिल हैं। इसके AWD वैरिएंट की कीमत ₹64.95 लाख (एक्स-शोरूम) है । यह कार 5 रंगो में उपलब्ध है – Moonscape, Snow White Pearl, Runway Red, Aurora Black Pearl, और Yacht Blue. Kia की इस electric car में 60 से अधिक सुविधाएँ प्रदान की गयी है
किआ EV6 एक नए युग का क्रॉसओवर है जिसका डिज़ाइन दुनिया में अपनी तरह का पहला है। यह एक Pure Bespoke EV प्लेटफार्म, E-GMP पर बनाया गया है, और यह IC वाहन से कोई प्रेरणा नहीं लेता है। इसका बोनट छोटा है जबकि केबिन 520 लीटर के ट्रंक स्पेस के साथ काफी बड़ा है।
इस कार में मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप आगे और पीछे एक आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। कार में ऑटो-फोल्डिंग हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप और यहां तक कि ऑटो बूट ओपनिंग मैकेनिज्म मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक कार की सीटें साबर चमड़े से बनी हैं जिसमें शाकाहारी बोल्स्टर हैं। इस कार में 64 रंगों का एम्बिएंट मूड लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
KIA EV6 electric car interior
Kia EV6 के डैश पर 2 बड़ी 12.3-इंच स्क्रीन दी गयी हैं जिसमे से एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है । इस कार में augmented reality head up display भी दिया गया है।
जहां तक अन्य सुविधाओं का सवाल है, तो इस कार में इलेक्ट्रिक कार स्पोर्ट्स डुअल जोन रिमोट कंट्रोल AC, यूवी कट सोलर ग्लास सन रूफ, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, रेंज प्रिजर्विंग हीट पंप, Kia Connect जिसमे 60 से अधिक फीचर्स दिए गए है, Regenerative Braking के लिए पैडल शिफ्टर्स और सराउंड व्यू मॉनिटर मिलता है।
KIA EV6 का RWD वैरिएंट सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव यूनिट के साथ आता है वहीं AWD वैरिएंट डुअल मोटर्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।
इसका जहां सिंगल मोटर वैरिएंट 225 एचपी और 350 एनएम उत्पन्न करता है, वहीं डुअल-मोटर का संयुक्त आउटपुट 320 एचपी और 605 एनएम है। RWD को 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में 7.3 सेकंड का समय लगता है और AWD यह स्पीड 5.2 सेकंड छू लेती है।
Kia EV6 में 77.4 kWh का बैटरी पैक लगा है और कंपनी का दवा है की यह करीब 528 km की रेंज देगा।
Kia का कहना है कि EV6 को केवल 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि कार को केवल 4.5 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है।
KIA EV6 electric car
यह इलेक्ट्रिक कार 8 अलग-अलग ADAS फ़ंक्शन प्रदान करती है, जैसे कि Forward collision avoidance, lane keep assist, blind-spot collision avoidance assist, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट असिस्ट, लेन फॉलो असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग।
इसके अतिरिक्त, Kia EV6 में 8 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड एंकर मिलते हैं।
Kia EV6 3 साल और असीमित किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है जबकि इसका बैटरी पैक 8 साल या 1,60,000 किमी वारंटी जो भी पहले आए, के साथ आता है।
Yamaha कंपनी अपनी दो नयी बाइक MT 03 और YZF R3 को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही। रिपोर्ट्स के मुताबिल कई Yamaha डीलरशिप ने इन बाइक्स की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है 300-400 cc सेगमेंट में KTM Duke 390 और RC 390 का दबदबा है और अब इस सेगमेंट में अपने […]
Bajaj ऑटो ने अपनी प्रसिद्ध बाइक Pulsar 150 का 2024 संस्करण लॉन्च किया है, जिसमें कई आधुनिक और उन्नत फीचर्स शामिल किए गए हैं। Pulsar 150 भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच एक लोकप्रिय मॉडल है और कंपनी ने इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नए अपडेट्स और सुधार किए हैं। इस लेख में हम […]
नयी Mercedes AMG SL 55 कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार सिर्फ 3.9 सेकण्ड्स में टच कर लेती है 100 kmph की स्पीड Mercedes Benz ने हाल ही में नयी AMG SL 55 roadster को भारत में लॉन्च किया है जो एक लक्ज़री के साथ साथ रोमांचक अनुभव भी प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम आपको इस […]