KIA EV6 electric car price in India
ऑटो न्यूज़ इलेक्ट्रिक व्हीकल कार

528 km की रेंज देने वाली KIA EV6 इलेक्ट्रिक कार भारत में हुई लौंच

किआ इंडिया ने EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रिक स्पेस में कदम रखा है और इसकी कीमत ₹59.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है।

Kia EV6 की सिर्फ 100 unit ही भारत के लिए सुरक्षित रखी गयी और इसे CBU मार्ग से भारत में लाया जायेगा। kia कंपनी को इस कार की पहले ही 355 बुकिंग्स मिल चुकी है और इसकी बुकिंग अभी भी चालू है

किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए 12 शहरों में फैले 15 डीलरशिप में बुकिंग पहले से ही चल रही है। ग्राहक इस कार को www.kia.com/in/ के जरिए भी ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी डिलीवरी सितंबर, 2022 से शुरू होने वाली है

यह भी पढ़े:

KIA EV6 electric crossover car launched in India at Rs 59.95 lakh
KIA EV6 electric crossover car launched in India at Rs 59.95 lakh

किआ ने भारत को केवल Premium GT line ट्रिम को लौंच किया है जिसमें RWD और AWD वेरिएंट शामिल हैं। इसके AWD वैरिएंट की कीमत ₹64.95 लाख (एक्स-शोरूम) है । यह कार 5 रंगो में उपलब्ध है – Moonscape, Snow White Pearl, Runway Red, Aurora Black Pearl, और Yacht Blue. Kia की इस electric car में  60 से अधिक सुविधाएँ प्रदान की गयी है

किआ EV6 एक नए युग का क्रॉसओवर है जिसका डिज़ाइन दुनिया में अपनी तरह का पहला है। यह एक Pure Bespoke EV प्लेटफार्म, E-GMP पर बनाया गया है, और यह IC वाहन से कोई प्रेरणा नहीं लेता है। इसका बोनट छोटा है जबकि केबिन 520 लीटर के ट्रंक स्पेस के साथ काफी बड़ा है।