हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida इस त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगा
हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida आने वाले त्योहारी सीजन में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा, जो कि अभी से लगभग 4 महीने बाद है। कंपनी ने कहा की दुनिया के कुछ हिस्सों में चल रही जंग और semiconductor की कमी के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लौंच करने में देरी हो रही है।
Hero Vida electric scooter launching in this festive season
Vida – Hero MotoCorp द्वारा संचालित, Hero Electric को भारतीय 2-व्हीलर दिग्गज का जवाब है, जिसने एक दशक पहले किए गए एक समझौते के अनुसार, Hero MotoCorp को अपने आगामी EVs के लिए ‘Hero Electric‘ नाम का उपयोग करने से रोक दिया था।
स्पैनिश में Vida का अर्थ है ‘जीवन’ और ब्रांड के लोगो में सूर्योदय। कंपनी के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर में ‘ग्रीन’ प्रोडक्शन फैसिलिटी में किया जाएगा।
VIDA का upcoming electric scooter पिछले साल लीक हो गया था जो बजाज की बंद हो चुकी Saffire से प्रेरित दिखता है। सामने की तरफ जिसमें कथित तौर पर हेड लाइट होती है, उसे सैफायर की तरह फिनिश दिया गया है। यह आगे के ट्विन-टेलिस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर को उजागर करने के लिए थोड़ा ऊँचा रखा गया है।
Hero Vida electric scooter launching soon
बॉडी पैनल में डुअल टोन फिनिश दिया गया है और ऊपर दिए गए स्कूटर में मैटेलिक व्हाइट शेड मिलता है। इसका फर्श बोर्ड सपाट है और इसकी सीट काफी लंबी बनायीं गयी है। यह देखा जाना चाहिए कि आने वाला स्कूटर एर्गोनॉमिक रूप से कितना अच्छा होगा।
इसके आगे 5 spoke वाले अलॉय व्हील और पीछे भी 5 plain spoke वाले व्हील मिलते है। इस तरह का अलॉय डिज़ाइन चीनी स्कूटर में देखने को मिलता है लेकिन ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा है की Hero Vida Electric scooter पूरी तरह भारत में ही बनाया जायेगा।
पिछले पैनल पुराने काइनेटिक होंडा की तरह सादे दीखते हैं लेकिन कुछ जगहों पर उन्हें डिटेलिंग मिलता है। उदाहरण के लिए, रियर ग्रैब हैंडल को गन मेटल फिनिश मिलता है और पीछे वाली सीट आगे वाली सीट के अंदर टक की हुई दिखती है।
भारत में लौंच होने पर Hero VIDA electric scoooter का सामना Ola S1 Pro, Ather 450X, TVS iQube, और Bajaj Chetak से होगा।
Maruti ने अपनी नयी हैचबैक Tour H1 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने कमर्शियल हैचबैक के तौर पर बेचेगी। Maruti Tour H1 दरअसल Alto K10 का कमर्शियल वर्शन है जिसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है Petrol और CNG नयी मारुती टूर H1 में काले बंपर्स, हलोजन हेडलैम्प्स, ब्लैक ORVMs, […]
Triumph ने भारत में अपनी नयी बाइक Speed 400 को लॉन्च कर दिया है। Triumph की यह बाइक Bajaj और Triumph की पार्टनशिप का नतीजा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स स्पीड 400 और Scrambler 400 को शोकेस किया था और अब कंपनी ने अपनी स्पीड 400 को भारत में लॉन्च कर […]
जापानी ब्रांड Honda पिछले कुछ सालो में SUV मार्किट में अनुपस्थित थी लेकिन अब ब्रांड ने के बार फिर धमाकेदार एंट्री की है। हौंडा अपनी Elevate SUV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। हौंडा की यह नयी SUV सबसे पहले भारत में लांच की जाएगी उसके बाद इसे बाकि देशो में लॉन्च किया […]