UK की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ट्राइंफ ने हाल ही में भारत के दिग्गज ट्व व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के साथ हाथ मिलाकर अपनी सबसे सस्ती और छोटी मोटरसाइकिल Speed 400 और Scrambler 400 X को भारत में लॉंच किया है। बजाज-ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत 5 जुलाई 2023 को ही रिवील कर दी गयी थी लेकिन स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है।
Triumph Scrambler 400 X की एक्स-शोरूम कीमत Rs 2.63 लाख रूपए है जो Speed 400 से Rs 33,000 ज्यादा है। ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत Rs 2.33 लाख रूपए है।
भारत में 400 cc मोटरसाइकिल का बाजार गर्म हो रहा है और कई कम्पनियाँ अपनी नयी नयी बाइक इस सेगमेंट में लॉंच कर रही है ऐसेमे ट्राइंफ कैसे पीछे रहे। मौजूदा वक़्त में 400 cc सेगमेंट में भारत में कई मोटरसाइकिल उपलब्ध है जिनमे डोमिनार 400, ड्यूक 390, हिमालयन 411, स्क्रैम 411, KTM 390 एडवेंचर, बेनेल्ली इम्पेरिआल 400, हार्ले डैविडसन X440, जैसी बाइक्स शामिल है।