ऑटो न्यूज़

माइलेज के मामले में बाप है ये 5 बाइक्स जो देती है 70 से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत भी एक लाख के अंदर

सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स की लिस्ट में Bajaj CT 110, TVS Star City Plus, Bajaj Platina 110, Hero HF Delux और TVS Raider 125 शामिल है। 

भारत में पेट्रोल की कीमते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ बढ़ रहे है लेकिन अभी बहुत से लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक्स पसंद नहीं है और वो ICE पॉवर्ड बाइक्स को लेना ही पसंद करते है। पिछले कुछ सालो में बाइक्स की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है लेकिन अभी भी बहुत सी बाइक्स है जो सिर्फ एक लाख रूपए के अंदर आती है और उनका माइलेज भी काफी अच्छा है। इस लिस्ट में हम आपको बताएँगे 5 ऐसी बाइक्स के बारे में जो देती है 70 kmpl से भी ज्यादा माइलेज (highest mileage bikes).

Latest post:

ये है वो 5 बाइक्स जो देती है सबसे ज्यादा माइलेज

Bajaj CT 110

बजाज CT 110 सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स में से एक है जो करीब 70 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 115 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसकी एक्स शौरूम कीमत 58,200 रूपए से शुरू होती है। 

TVS Star City Plus

TVS Star City Plus में आपको 70 kmpl का माइलेज मिलता है और यह बाइक 109.7 cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 8.19 PS का पावर और 8.70 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,000 रूपए से शुरू होती है। 

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 अपने अछि माइलेज और राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Platina 110 करीब 70 kmpl तक माइलेज देती है। इस बाइक में 115.45 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। प्लेटिना 110 की एक्स शोरूम कीमत 63,300 रूपए से शुरू होती है। 

Hero HF Delux

Hero HF Delux हीरो की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली बाइक्स में से एक है और यह बाइक करीब 70 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 7.91 bhp का पावर और 8.05 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। हीरो एच ऍफ़ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत 60,760 रूपए से शुरू होती है। 

TVS Raider 125

अगर आपको अच्छे लुक और माइलेज का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप TVS Raider 125 देख सकते है जिसमे आपको अच्छा लुक, पावर और माइलेज मिलता है वो भी 1 लाख रूपए के अंदर। TVS Raider 125 में करीब 55 kmpl का माइलेज मिलता है और इस बाइक में 125 cc का इंजन मिलता है जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। टी व्ही इस राइडर 125 की एक्स शोरूम कीमत 93,000 रूपए से शुरू होती है।

Also see:

Share
Obaid khan

Recent Posts

Hero Duet E: एक बार चार्ज में 310 KM की रेंज देगा हीरो का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है हीरो इलेक्ट्रिक का यह… Read More

5 months ago

Honda Activa EV: भारत की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा दे सकती है 200 km की रेंज

Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर… Read More

5 months ago

Okaya Fast F2T: जानिए 80 किमी की रेंज देने वाले इस स्कूटर के फीचर्स

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए, भारतीय बाजार… Read More

5 months ago

Tata Altroz Racer R1 vs Hyundai i20 N Line N6: एंट्री-लेवल हॉट हैचबैक्स की लड़ाई

Tata मोटर्स ने हाल ही में Tata Altroz Racer मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें… Read More

5 months ago

Maruti Grand Vitara vs Hyundai Creta: कौन सी (Mid-Size) SUV आपके लिए बेहतर है?  खरीदने से पहले ये जान लें

हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara और Hyundai Creta मध्यम आकार वाली… Read More

5 months ago

Tata Harrier EV: बजट में दमदार राइड! माइलेज और फीचर्स में नंबर 1 इलेक्ट्रिक SUV, जल्द होगी लॉंच

Tata मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की… Read More

5 months ago