Contents
सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स की लिस्ट में Bajaj CT 110, TVS Star City Plus, Bajaj Platina 110, Hero HF Delux और TVS Raider 125 शामिल है।
भारत में पेट्रोल की कीमते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ बढ़ रहे है लेकिन अभी बहुत से लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक्स पसंद नहीं है और वो ICE पॉवर्ड बाइक्स को लेना ही पसंद करते है। पिछले कुछ सालो में बाइक्स की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है लेकिन अभी भी बहुत सी बाइक्स है जो सिर्फ एक लाख रूपए के अंदर आती है और उनका माइलेज भी काफी अच्छा है। इस लिस्ट में हम आपको बताएँगे 5 ऐसी बाइक्स के बारे में जो देती है 70 kmpl से भी ज्यादा माइलेज (highest mileage bikes).
Latest post:
- Hero Duet E: एक बार चार्ज में 310 KM की रेंज देगा हीरो का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
- Honda Activa EV: भारत की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा दे सकती है 200 km की रेंज
ये है वो 5 बाइक्स जो देती है सबसे ज्यादा माइलेज
Bajaj CT 110
बजाज CT 110 सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स में से एक है जो करीब 70 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 115 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसकी एक्स शौरूम कीमत 58,200 रूपए से शुरू होती है।
TVS Star City Plus
TVS Star City Plus में आपको 70 kmpl का माइलेज मिलता है और यह बाइक 109.7 cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 8.19 PS का पावर और 8.70 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,000 रूपए से शुरू होती है।
Bajaj Platina 110
Bajaj Platina 110 अपने अछि माइलेज और राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Platina 110 करीब 70 kmpl तक माइलेज देती है। इस बाइक में 115.45 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। प्लेटिना 110 की एक्स शोरूम कीमत 63,300 रूपए से शुरू होती है।
Hero HF Delux
Hero HF Delux हीरो की सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली बाइक्स में से एक है और यह बाइक करीब 70 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 7.91 bhp का पावर और 8.05 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। हीरो एच ऍफ़ डीलक्स की एक्स शोरूम कीमत 60,760 रूपए से शुरू होती है।
TVS Raider 125
अगर आपको अच्छे लुक और माइलेज का कॉम्बिनेशन चाहिए तो आप TVS Raider 125 देख सकते है जिसमे आपको अच्छा लुक, पावर और माइलेज मिलता है वो भी 1 लाख रूपए के अंदर। TVS Raider 125 में करीब 55 kmpl का माइलेज मिलता है और इस बाइक में 125 cc का इंजन मिलता है जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। टी व्ही इस राइडर 125 की एक्स शोरूम कीमत 93,000 रूपए से शुरू होती है।
Also see:
- भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400, देगी Royal Enfield को कांटे की टक्कर
- नए लुक और LED हेडलाइट के साथ लॉन्च हुई 2023 KTM Duke 200, कीमत में भी उछाल
- जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Invicto, सिर्फ 25000 रूपए से करे बुकिंग
- मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी
- 2023 Mercedes Benz AMG SL 55: आ गयी मर्सेडीस की कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार, कीमत सुन सर चकरा जायेगा
- एथेनॉल पर चलने वाली 2023 Honda Shine 125 भारत में हुई लांच, नए लुक के साथ नया धमाल