नयी Mercedes AMG SL 55 कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार सिर्फ 3.9 सेकण्ड्स में टच कर लेती है 100 kmph की स्पीड
Mercedes Benz ने हाल ही में नयी AMG SL 55 roadster को भारत में लॉन्च किया है जो एक लक्ज़री के साथ साथ रोमांचक अनुभव भी प्रदान करती है। इस आर्टिकल में हम आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएँगे, जानने के लिए निचे पढ़े।
2023 Mercedes Benz AMG SL 55 एक्सटेरियर
डिज़ाइन की बात करे तो 2023 Mercedes-AMG SL 554Matic+ Roadster में स्पोर्टी और आकर्षक लुक देखने को मिलता है। इस स्पोर्ट्स कार में पनमेरिकाना ग्रिल्ल, स्लीक LED हेडलैम्प्स, और बड़ा बोनट मिलता है जो इस कार के लुक को और आकर्षक बनता है।
इस कार में स्टैण्डर्ड तौर पर 20 इंच के एलाय व्हील्स मिलता है लेकिन कस्टमर्स के पास इसमें 21 इंच के एलाय व्हील्स लगाने का ऑप्शन मौजूद है। इस कार में पीछे चार एग्जॉस्ट दिए गए है दो दाएं तरफ और दो बाएं तरफ।
नयी 2023 AMG SL 55 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे ओब्सीडियन ब्लैक, सेलेनाइट ग्रे, हाइपर ब्लू, अल्पाइन ग्रे, ओपलाइट वाइट ब्राइट, स्पेक्ट्रल ब्लू मग्नो, पेटागोनिया रेड ब्राइट, और मॉन्ज़ा ग्रे मग्नो शामिल है। Mercedes की यह कार 4705 mm लम्बी, 1915 mm चौड़ी और 1395 mm ऊँची है और इस कार में 2700 mm का व्हीलबेस मिलता है।
इस कार की छत कनवर्टिबल है जिसे हलके वजन वाली ट्रिपल फैब्रिक मटेरियल से बनाया गया है। इस कार की छत को 60 kmph की स्पीड पर भी खोला या बंद किया जा सकता है। इस छत को खुलने और बंद होने में सिर्फ 16 सेकण्ड्स लगते है। इस कार की छत 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है ब्लैक, डार्क ग्रे, और ग्रे।
2023 Mercedes Benz AMG SL 55 exterior and front look
Mercedes Benz AMG SL 55 इंटीरियर
इस कार के अंदर 11.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे 12 से 33 डेग्रे के बिच 6 अलग अलग पोजीशन में सेट किया जा सकता है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम लेटेस्ट MBUX सॉफ्टवेयर पर आधारित है जिसमे ढेर सरे कँनेटिविटी फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर के लिए 12.3-इंच का एक अलग डिस्प्ले दिया गया है साथ ही इसमें heads-up डिस्प्ले भी ऑप्शन के तौर पर दिया गया है।
इंटीरियर उपहोल्स्टरी में इसमें 5 ऑप्शन दिए गए है जिसमे Black Nappa leather and microfiber with red contrast stitching, Black Nappa leather, Sienna brown Nappa leather, Truffle brown Nappa leather, और Black Nappa leather और microfiber with yellow contrast स्टिचिंग शामिल है।
इस कार में AMG स्पोर्ट्स सीट और AMG performance सीट का ऑप्शन मिल जाता है साथ ही इस कार में Burmester surround sound सिस्टम मिलता है उत्तम दर्जे की ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है।
मर्सीडीस बेंज AMG SL 55 का इंजन और परफॉरमेंस की जानकारी
मर्सीडीस बेंज AMG SL 55 4Matic Roadster में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो 476 HP का पावर और 700 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस कार में 9 स्पीड टार्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलता है जो इस कार के चारो व्हील्स को एडवांस 4Matic सिस्टम के जरिये पावर प्रदान करता है।
मर्सीडीस AMG SL 55 को 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुँचने के लिए सिर्फ 3.9 का समय लगता है और वैसे तो यह कार बहुत तेज रफ़्तार तक पहुँच सकती है लेकिन इस कार की स्पीड को 295 kmph की टॉप स्पीड पर इलेक्ट्रानिकली लॉक किया गया है।
Mercedes-AMG SL 55 4Matic की कीमत
Mercedes-AMG SL 55 4Matic की एक्स शोरूम कीमत 2.35 करोड़ रूपए रखी गयी है और यह कार S-Class cabriolet और AMG GT Roadster को रिप्लेस करेगी।
बजाज पल्सर NS125 ओवरव्यू बजाज पल्सर NS125 125 सीसी सेगमेंट में बजाज की नई बाइक है। यह बाइक पल्सर NS200 के समान दिखती है और यह पल्सर NS160 पर आधारित है। इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पल्सर NS125 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BS6 इंजन के साथ आता है जो 8500 rpm पर 11.99 PS […]
इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को रुझाने के लिए अफोर्डेबल किआमतो पर नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है। हालाँकि जून 2023 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में गिरावट देखि गयी क्यूंकि सरकार ने FAME-II सब्सिडी को 1 June से लागु कर दिया है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में भाड़ोत्री हो […]
बजाज पल्सर N250 ओवरव्यू बजाज पल्सर N250 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो 249.07 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड ऍफ़ आई इंजन द्वारा संचालित है जो 8750 आरपीएम पर 24.5 पीएस की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। पल्सर N250 स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती […]