क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डैविडसन का खासा दबदबा है लेकिन हार्ले की बाइक्स काफी मेहेंगी होती है। क्रूजर बाइक सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Royal Enfield है जिसके पास अभी Meteor 350, Super Meteor 650 और Classic 350 जैसी क्रूजर बाइक्स है। Royal Enfield ने अब अपनी नयी मोटरसाइकिल Shotgun 650 को लॉन्च कर दिया है जो की एक क्लासिक स्टाइल की रोडस्टर मोटरसाइकिल है।
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में वागाटोर गोवा में हुए 2023 MotoVerse में अपनी नयी बाइक Shotgun 650 को रेवेअल किया है। यह बाइक एक फैक्ट्री कस्टम मोटरसाइकिल है जिसके सिर्फ 25 यूनिट्स ही कंपनी बनाएगी। Royal Enfield Shotgun 650 को कंपनी ने सबसे पहले इटली में हुए 2021 EICMA show में कांसेप्ट के तौर पर दिखाया था।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कंपनी की मौजूदा Super Meteor 650 के साथ में बहुत सारे पार्ट्स शेयर करती है जिसमे इसका इंजन भी शामिल है। SG 650 में 647.95 cc का पैरेलल ट्विन आयल कूल्ड इंजन दिया गया जो 47 PS का पावर उत्पन्न करता है 7250 rpm पर और 52.3 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।
शॉटगन 650 का यह इंजन Interceptor 650, Continental GT 650 और Super Meteor 650 में भी इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में आगे की तरफ 18 इंच के एलाय व्हील्स और पीछे 17 इंच के एलाय व्हील्स दिए गए है।
रॉयल एनफील्ड की इस 650 cc की क्रूजर बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट, LED लाइटिंग, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक्स, और Dual channel ABS जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक अब्सॉर्बर्स दिए गए है। इस बाइक में Super Meteor 650 की तरह ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिप्पेर नेविगेशन सिस्टम दिया गया है।
RE Shotgun 650 की लम्बाई 2170 mm, चौड़ाई 820 mm, और ऊंचाई 1105 mm है और इस मोटरसाइकिल में 1465 mm का व्हीलबेस मिलता है। इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक एलाय व्हील्स, अपराइट हैंडलबार, और फुटपेग्स आगे की तरफ दिए गए है जिससे इसकी राइडिंग पोजीशन आरामदायक बन जाती है। इसमें Bobber मोटरसाइकिल की तरह सिंगल पीस सीट और एक्सपोज्ड रियर फेंडर दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत
Factory Custom Royal Enfield Shotgun 650 की एक्स-शोरूम कीमत Rs 4.25 लाख रूपए रखी गयी है और अभी के लिए इस बाइक के केवल 25 इकाईयां ही बनायीं जाएगी और इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन अगले साल शुरू किया जा सकता है।
Also see:
- भारत में लॉंच हुई Triumph Scrambler 400 X, देगी RE Scram 411 को कड़ी टक्कर
- मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी
- भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400, देगी Royal Enfield को कांटे की टक्कर
- माइलेज के मामले में बाप है ये 5 बाइक्स जो देती है 70 से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत भी एक लाख के अंदर