Yamaha कंपनी अपनी दो नयी बाइक MT 03 और YZF R3 को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही। रिपोर्ट्स के मुताबिल कई Yamaha डीलरशिप ने इन बाइक्स की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है
300-400 cc सेगमेंट में KTM Duke 390 और RC 390 का दबदबा है और अब इस सेगमेंट में अपने पैर ज़माने आ रही है Yamaha MT 03 और YZF R3। दोनों ही बाइक्स अपने सेगमेंट में बहुत प्रसिद्ध है और विदेशी बाजारों में इनका खासा दबदबा है। Yamaha YZF R3 पहले भी भारत में लॉन्च हो चुकी है लेकिन कस्टमर जुटाने में यह बाइक काफी नाकाम साबित हुई थी इसलिए इस बाइक को भारत में बंद कर दिया गया था और इसके बंद होने का एक कारण BS6 नॉर्म्स भी था।
Latest post:
- Hero Duet E: एक बार चार्ज में 310 KM की रेंज देगा हीरो का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
- Honda Activa EV: भारत की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा दे सकती है 200 km की रेंज
हाल ही में यामाहा ने अपने डीलर पार्टनर्स के लिए एक इवेंट किया था जिसमे कंपनी ने अपनी 5 बाइक्स YZF-R7, MT-07, MT-09, MT-03 और YZF-R3 को शोकेस किया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा था की जल्द कंपनी अपनी sub 500cc मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने वाली है। यामाहा के कई डीलरशिप ने MT-03 और YZF-R3 की unofficial बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इन दोनों बाइक्स के बुकिंग के लिए Rs 5,000 से लेकर 20,000 तक चार्ज किया जा रहा है।
Yamaha MT-03 और YZF-R3 इंजन और परफॉरमेंस
Yamaha MT 03 और YZF R3 में 321 cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 40.4 BHP का पावर और 29.4Nm का टार्क उत्पन्न करता है। यामाहा की इन दोनों बाइक्स में लगभग एक सामान ही फीचर्स मिलते है बस MT 03 नेकेड वर्शन है और वही YZF R3 इसका फुल फेरिंग वाला मॉडल है। Yamaha MT-03 और YZF-R3 दोनों ही बाइक्स 180 kmph की टॉप स्पीड को छू सकती है।
Yamaha YZF R3 और MT 03 लॉन्च डेट और कीमत
Yamaha YZF R3 और MT 03 को कंपनी जुलाई-अगस्त 2023 के बिच में लॉन्च कर सकती है। इन दोनों बाइक्स की कीमत Rs 3.5 लाख से Rs 4 लाख के बिच में हो सकती है
Also see:
- नए लुक और LED हेडलाइट के साथ लॉन्च हुई 2023 KTM Duke 200, कीमत में भी उछाल
- 10 Most sold scooter in May 2023। मई महीने में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटर्स जानिए कौन है पहले स्थान पर
- आ गयी 2023 Hero Xtreme 160R 4V, देगी Pulsar और Apache को कांटे की टक्कर
- नयी TVS cruiser bike का पेटेंट हुआ लीक, दे सकती है Royal Enfield को कांटे की टक्कर
- KTM RC390 को धुल चाटने आ रही है Aprilia RS400 जानिए कब होगी लॉन्च