400cc sports bike सेगमेंट KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 राज करती है लेकिन अब इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए Aprilia लॉन्च करने वाली है अपनी RS400
हाल ही में Aprilia RS400 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस साल के फेस्टिवल सीजन में इस बाइक को लॉन्च किया जायेगा। लुक्स के मामले में RS400 कंपनी की बड़ी स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित है।
इस बाइक में ट्विन पोड हेडलैंप क्लस्टर, फुल फेरिंग और फेरिंग माउंटेड रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, sculpted fuel tank, और सिंगल साइडेड एग्जॉस्ट दिया गया है। Aprilia की यह बाइक कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
Aprilia RS400 में सारी लाइट्स LED होगी और इस बाइक में TFT डिस्प्ले भी दिया जायेगा जिसमे ब्लूटूथ के साथ साथ और भी फीचर्स होंगे। Aprilia की इस 400cc बाइक का मुकाबला KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 के साथ में होने वाला है। KTM की बाइक में तो ट्रैक्शन कण्ट्रोल और Quick shifter मिलता है लेकिन अब देखना ये है की Aprilia RS400 में ये फीचर्स दिए जायेंगे या नहीं।
Aprilia RS400 स्पेसिफिकेशन
Aprilia RS400 दमदार लुक्स के साथ साथ दमदार इंजन के साथ भी आती है। इस बाइक में 400cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो 48 BHP का पावर उत्पन्न करेगा और इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 180 kmph तक होगी। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा और इसमें स्लिपर क्लच और असिस्ट भी देखने को मिल सकता है।
Aprilia RS400 कीमत और लॉन्च डेट
कंपनी के मुताबिक इस नयी 2023 Aprilia RS400 को 2023 के आखिरी में लॉन्च किया जा सकता है। KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 के मुकाबले में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। Aprilia RS 400 को Piaggio के बारामती वाले प्लांट से डिस्ट्रीब्यूट किया जायेगा।
Tata मोटर्स ने हाल ही में Tata Altroz Racer मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें स्टाइलिश अपडेट्स और इंजन अपग्रेड शामिल हैं। इसका सीधा मुकाबला Hyundai i20 N Line से है, जो पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुकी है। आइए इन दोनों स्पोर्टी हैचबैक्स के एंट्री-लेवल ट्रिम्स की तुलना करके देखें […]
क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डैविडसन का खासा दबदबा है लेकिन हार्ले की बाइक्स काफी मेहेंगी होती है। क्रूजर बाइक सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Royal Enfield है जिसके पास अभी Meteor 350, Super Meteor 650 और Classic 350 जैसी क्रूजर बाइक्स है। Royal Enfield ने अब अपनी नयी मोटरसाइकिल Shotgun 650 को लॉन्च […]
Ampere Nexus: शहरों में बढ़ते प्रदूषण और आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए, इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं। Ampere Nexus इन्हीं लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है, जो न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि स्टाइल, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती दाम का भी बेहतरीन मिश्रण पेश […]