400cc sports bike सेगमेंट KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 राज करती है लेकिन अब इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए Aprilia लॉन्च करने वाली है अपनी RS400
हाल ही में Aprilia RS400 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस साल के फेस्टिवल सीजन में इस बाइक को लॉन्च किया जायेगा। लुक्स के मामले में RS400 कंपनी की बड़ी स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित है।
इस बाइक में ट्विन पोड हेडलैंप क्लस्टर, फुल फेरिंग और फेरिंग माउंटेड रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, sculpted fuel tank, और सिंगल साइडेड एग्जॉस्ट दिया गया है। Aprilia की यह बाइक कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
Aprilia RS400 में सारी लाइट्स LED होगी और इस बाइक में TFT डिस्प्ले भी दिया जायेगा जिसमे ब्लूटूथ के साथ साथ और भी फीचर्स होंगे। Aprilia की इस 400cc बाइक का मुकाबला KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 के साथ में होने वाला है। KTM की बाइक में तो ट्रैक्शन कण्ट्रोल और Quick shifter मिलता है लेकिन अब देखना ये है की Aprilia RS400 में ये फीचर्स दिए जायेंगे या नहीं।
Aprilia RS400 स्पेसिफिकेशन
Aprilia RS400 दमदार लुक्स के साथ साथ दमदार इंजन के साथ भी आती है। इस बाइक में 400cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा जो 48 BHP का पावर उत्पन्न करेगा और इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 180 kmph तक होगी। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा और इसमें स्लिपर क्लच और असिस्ट भी देखने को मिल सकता है।
Aprilia RS400 कीमत और लॉन्च डेट
कंपनी के मुताबिक इस नयी 2023 Aprilia RS400 को 2023 के आखिरी में लॉन्च किया जा सकता है। KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 के मुकाबले में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है। Aprilia RS 400 को Piaggio के बारामती वाले प्लांट से डिस्ट्रीब्यूट किया जायेगा।
TVS ने अपनी नयी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है जो दिखने में एक मैक्सी स्कूटर की तरह लगती है। देखने में यह TVS की नयी स्कूटर कंपनी की Creon कांसेप्ट से मिलती जुलती है जिसे पिछले ऑटो एक्सपो में प्रस्तुत किया गया था हालाँकि इसका डिज़ाइन मौजूदा TVS Ntorq […]
हीरो ने हाल ही में भारत में अपना बिल्कुल नया 110cc का Xoom स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर कई रंग विकल्पों और एक सेगमेंट-फर्स्ट इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग हेडलैंप के साथ आता है जो आपके मुड़ने पर अपने आप चालू और बंद हो जाता है। दूसरी ओर, Honda Activa 6G भारत का सबसे अधिक बिकने वाला […]
Maruti ने अपनी नयी हैचबैक Tour H1 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने कमर्शियल हैचबैक के तौर पर बेचेगी। Maruti Tour H1 दरअसल Alto K10 का कमर्शियल वर्शन है जिसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है Petrol और CNG नयी मारुती टूर H1 में काले बंपर्स, हलोजन हेडलैम्प्स, ब्लैक ORVMs, […]