Contents
Hero HF Delux भारत की एक मशहूर एंट्री लेवल कम्यूटर बाइक है जो हीरो कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली बाइक है। HF Delux हीरो की 20 Million sales club में भी शामिल है। अब कंपनी ने इस बाइक का 2023 Hero HF Delux को भारत में लॉन्च कर दिया है जो इसके ग्राहकों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगी।
Also see:
- Hero Duet E: एक बार चार्ज में 310 KM की रेंज देगा हीरो का धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च
- Honda Activa EV: भारत की पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा दे सकती है 200 km की रेंज
2023 Hero HF Delux के नए फीचर्स
2023 Hero HF Delux कुछ नए फीचर्स के साथ में अपने प्रतियोगीयो को कांटे की टक्कर देगी। Hero HF Delux का 2023 मॉडल नए कैनवास ब्लैक एडिशन के साथ लॉन्च किया गया है। इस वैरिएंट में आपको all-black थीम देखने को मिलती है जिसमे headlamp cowl, engine, leg guard, fuel tank, exhaust pipe, alloy wheels और grab rails काले रंग में दिए गए है। इसके हैंडलबार, टेलीस्कोपिक फोर्क्स, और पीछे के सस्पेंशन को शाइनी क्रोम रंग में रखा गया है जिससे बाइक को अच्छा कंट्रास्ट मिलता है। इस बाइक के साइड पैनल पर 3D HF Deluxe एंब्लेम दिया गया जो काफी अट्रैक्टिव लगता है।