OLA को धुल चटाने आ रही है KTM electric scooter, जानिए पूरी डिटेल

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है।

OLA और Ather वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लीडर कंपनियाँ हैं।

अब KTM अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही में KTM के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह स्कूटर शायद Husqvarna का भी हो सकता है

KTM और Husqvarna के इस अपकमिंग स्कूटर को Bajaj द्वारा बनाया जायेगा।

टेस्टिंग के दौरान देखे गए स्कूटर में ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलता है।

KTM की इस स्कूटर में बड़ी सी विंडस्क्रीन और 8 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम देखने को मिलता है।

स्कूटर में आगे मजबूत फ्रंट एप्रन, स्लीक साइड बॉडी पेनल्स, और बड़े एलाय व्हील्स दिए गए हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में लॉन्च हो सकती है 4 kW और 8 kW

KTM Electric Scooter करीब 100 कम तक की रेंज देगी और इसकी टॉप सीड भी करीब 100 kmph तक होगी।