भारत में लॉन्च हुई Honda Dio H-Smart जानिए पूरी डिटेल

हॉन्डा ने हाल ही में अपने नए मॉडल Activa H-Smart को भारत में लॉन्च किया था और अब उन्होंने Dio H-Smart को भी बाजार में उतार दिया है।

वर्तमान समय में हॉन्डा Dio के दो वैरिएंट्स उपलब्ध हैं - स्टैंडर्ड और DLX

स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 68,625 रुपए है, जबकि ओबीडी-2 कंप्लायंस के कारण इसकी कीमत 70,211 रुपए हो गई है।

हॉन्डा डियो DLX वैरिएंट की कीमत 72,626 रुपए है और इसे ओबीडी-2 कंप्लायंस के कारण 74,212 रुपए पर बढ़ा दिया गया है।

इन स्कूटरों की कीमतों के अलावा कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है, केवल उनकी कीमतों में वृद्धि की गई है।

Dio H-Smart हॉन्डा डियो का प्रीमियम वैरिएंट होगा, जिसमें कार जैसी कुछ विशेषताएं शामिल होंगी।

हालांकि, हॉन्डा ने डियो H-Smart के तकनीकी विवरणों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें अक्टिवा H-Smart की तरही विशेषताएं होंगी।

2023 होंडा Dio H-Smart में SmartFind फ़ीचर होगा, जिसके माध्यम से पार्किंग में खड़ी स्कूटर को टर्न इंडिकेटर फ़्लैश करके आसानी से ढूंढ़ा जा सकेगा।

इस स्कूटर में SmartUnlock फ़ीचर भी होगा, जिससे स्कूटर के हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और अंडर सीट स्टोरेज को की फ़ॉब की मदद से खोला जा सकेगा।

हॉन्डा एच-स्मार्ट में SmartSafe फ़ीचर भी है, जिसके द्वारा आप Keyless functionality को बंद करके स्कूटर को लॉक कर सकते हैं।

इस स्कूटर में SmartStart फ़ीचर भी दिया गया है, जिससे आप स्कूटर को रिमोट के एक बटन से स्टार्ट कर सकेंगे, जैसा कि आप कार में देखते हैं।

2023 होंडा डियो H-Smart का शोरूम कीमत 77,712 रुपए है, जो इस 110cc स्कूटर का सबसे महंगा वैरिएंट है।