ऑटो न्यूज़

नयी TVS cruiser bike का पेटेंट हुआ लीक, दे सकती है Royal Enfield को कांटे की टक्कर

भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में Royal Enfield लीडर जिसने अपनी Meteor 350 और Meteor 650 से धूम मचा रखा है और अब इस सेगमेंट में TVS भी अपनी Cruiser Bike लॉन्च करने की सोच रहा है जिसके लिए कंपनी ने हाल में एक पेटेंट भी रजिस्टर कराया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की TVS की यह अपकमिंग बाइक Roadster, Scrambler, या फिर adventure बाइक भी हो सकती है हालाँकि पेटेंट के मुताबिक इस बाइक का डिज़ाइन क्रूजर बाइक की तरह होने की ज्यादा सम्भावना है। पेटेंट में दिए गए इमेज के आधार पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की शायद इस बाइक में 500cc के आस पास का पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है।

Also see:

TVS upcoming Cruiser bike लुक्स और डिज़ाइन

TVS की यह क्रूजर बाइक neo retro लुक के साथ में आने वाली है जिसमे ओल्ड स्कूल लुक और फील होगा जो की TVS की अभी तक की बाइक में नहीं देखा गया है। इस बाइक में राउंड हेडलैंप USD फोर्क्स, बड़ा इंजन, curvy फ्यूल टैंक, और सिंगल एग्जॉस्ट देखने को मिल सकता है।  इस बाइक का राइडिंग पोस्चर कम्फर्टेबले रहने वाला है क्यूंकि इस बाइक बड़ा हैंडलबार और आगे की तरफ फुट पेग्स दिए जायेंगे।

इस नयी TVS Cruiser bike में ब्रिटिश ब्रांड Norton motorcycle की भी झलक देखने को मिल सकती है क्यूंकि TVS ने साल 2020 में Norton Motorcycle कंपनी को ख़रीदा था और अपनी नयी क्रूजर बाइक के डिज़ाइन में TVS इसका इस्तेमाल कर सकती है।

TVS Cruiser bike patent

Upcoming TVS Cruiser स्पेक्स और परफॉरमेंस

हालाँकि TVS के नए क्रूजर को एक बड़े, चौड़े आकार के इंजन के साथ देखा जा सकता है, यह निश्चित नहीं है कि यह इंजन सिंगल-सिलेंडर होगा या ट्विन-सिलेंडर। यदि यह इंजन 650cc से 700cc के आसपास है, तो ट्विन-सिलेंडर मोटर की संभावना है। TVS के स्वामित्व वाली Norton Motorcycles के पास पैरेलल ट्विन मोटर द्वारा संचालित कई बड़ी बाइक्स हैं और Royal Enfield Super Meteor 650 भी पैरेलल-ट्विन सेटअप का उपयोग करता है जिसमे 648cc का इंजन मिलता है जो अधिकतम 47 PS का पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

TVS की इस क्रूजर बाइक में आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे की तरफ दो शॉक अब्सॉर्बर्स दिए जाने की संभावना है।

TVS Cruiser bike launch date

कंपनी ने पेटेंट को हासिल कर लिया है लेकिंग इस बाइक को लॉन्च कब तक किया जायेगा इसकी कोई जानकारी अभी तक साँझा नहीं की गयी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की TVS जल्द से जल्द अपनी नयी क्रूजर बाइक को लॉन्च कर सकती है

क्रूजर बाइक के साथ साथ TVS अपनी और भी बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमे TVS electric scooter और Apache RR310 पर आधारित naked streetfighter मोटरसाइकिल शामिल है।

Also see:

Source: Rushlane.com

Share
Obaid khan

Recent Posts

New Bajaj Pulsar NS400Z लॉन्च, Duke 390 के छक्के छुड़ा देगी ये बाइक

नयी 2024 Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत रु 1.85 लाख रूपए है और यह बाइक… Read More

5 days ago

RE Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की ये बाइक देगी हार्ले डैविडसन को टक्कर

क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डैविडसन का खासा दबदबा है लेकिन हार्ले की बाइक्स काफी… Read More

5 months ago

भारत में लॉंच हुई Triumph Scrambler 400 X, देगी RE Scram 411 को कड़ी टक्कर

UK की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ट्राइंफ ने हाल ही में भारत के दिग्गज ट्व व्हीलर… Read More

7 months ago

TVS X electric Scooter: Ola S1 के छक्के छुड़ा देगी ये स्कूटर

TVS ने अपनी नयी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है… Read More

9 months ago

मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी

Honda Motorcycle कंपनी ने अपनी नयी मोटरसाइकिल 2023 CD110 Dream Deluxe को भारत में लॉन्च… Read More

9 months ago

नया Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर देगा 200 km की रेंज

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को रुझाने के लिए अफोर्डेबल किआमतो पर नए नए इलेक्ट्रिक… Read More

10 months ago