ब्रिटिश ब्रांड Triumph भारत में अपनी नयी एंट्री लेवल मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Triumph अपनी बड़ी बाइक्स जैसे की Deytona, Street Tripple, और Rocket 3 जैसी बाइक्स के लिए बहुत मशहूर है लेकिंग छोटे सेगमेंट में इसके पास कोई भी बाइक नहीं है। इसलिए Triumph बजाज के साथ मिल कर भारत में अपनी नयी एंट्री लेवल मोटरसाइकिल को लॉन्च कर रही है। Triumph की ये upcoming bike जून महीने के आखिरी में लंदन में लॉन्च की जाएगी और भारत में इसे 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जायेगा।
ख़बरों की मने तो Triumph अपनी दो बाइक्स को लॉन्च करने वाला है जिसमे से एक 250 cc की हो सकती है और दूसरी 400cc की हो सकती है। इंटरनेट पर लीक हुई फोटोज की मने तो कंपनी सबसे पहले अपनी स्क्रेम्ब्लेर मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है।
Also see:
Upcoming Triumph motorcycle की बात करे तो इसका डिज़ाइन कंपनी की Bonneville से प्रेरित हो सकता है। इस बाइक में 350-400cc का इंजन हो सकता है जो करीब 30 bhp का पावर और 30 Nm का टार्क उत्पन्न करेगा।
स्पाई शॉट्स से ली गयी जानकारी की मने तो इस नाइके आगे की तरफ बड़ा रेडियेटर लगा हुआ है और इसमें ड्यूल बैरल एग्जॉस्ट भी देखने को मिलता है जो Triumph Scrambler 900 की याद दिलाता है। इस बाइक के हेडलाइट, रियर व्यू मिरर, और टर्न इंडीकेटर्स राउंड शेप में देखने को मिलेंगे। इसका फ्यूल टैंक पर फ्यूल फिलर कैप बिच में होने के बजाये थोड़ा सा साइड में दिया गया है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। ट्राइंफ की इस बाइक में आगे की तरफ high-set front beak और बड़ी से विंडस्क्रीन मिलती है जो इसे एक एडवेंचर बाइक का लुक देती है।
इस बाइक में तुबुलर फ्रेम और bolt-on rear subframe देखने को मिलेगा। Upcoming Bajaj-Triumph bike में USD front forks, rear mono-shock, दोनों तरफ single disc brake setups,19” आगे के और 17” पीछे के अलॉय व्हील सेटअप, इंजन प्रोटेक्शन गार्ड्स, स्प्लिट सीट सेटअप, रियर ग्रैब रेल्स और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते है। .
इस बाइक में part digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा जो Deytona 675 से मिलता जुलता है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में Gear position indicator, odometer, trips, time and telltale lights are likel, fuel economy stats, Bluetooth with turn-by-turn navigation जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
यह upcoming Triumph motorcycle भारत की मशहूर कंपनी Royal Enfield के साथ में मुकाबला करेगी जो की इस सेगमेंट अभी मार्किट लीडर है। Triumph की इस आने वाली बाइक के बारे में और जानकारी 5 July 2023 को मालूम पड़ेगी।
Also see:
भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है हीरो इलेक्ट्रिक का यह… Read More
Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर… Read More
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए, भारतीय बाजार… Read More
Tata मोटर्स ने हाल ही में Tata Altroz Racer मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें… Read More
हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara और Hyundai Creta मध्यम आकार वाली… Read More
Tata मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की… Read More