Tata Curvv CNG: टाटा की अपकमिंग कांसेप्ट कार Curvv कार लवर्स के बिच चर्चा का विषय बानी हुई है क्यूंकि इस कार में दोनों तरह के मजे मिलेंगे ICE इंजन के और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के और अब इस कार में कंपनी CNG ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इस गाडी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी चल रही है लेकिंग उससे पहले ही कंपनी ने इस कार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की है।
Tata Curvv को CNG के साथ भी लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गए डिज़ाइन स्केच से पता चला है। कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गयी डिज़ाइन स्केच में से एक स्केच में क्लाइमेट कण्ट्रोल पैनल के बारे में बताया गया जिसमे CNG ऑप्शन साफ़ साफ़ दिख रहा है जो दर्शाता है की Tata Curvv CNG के साथ लॉन्च होने वाली है।
टाटा ने हाल ही में अपनी Altroz में twin cylinder CNG टेक्नोलॉजी को पेश किया है और टाटा कर्व्व CNG भी इसी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। कंपनी अपनी ट्विन सिलिंडर CNG टेक्नोलॉजी को अपनी बाकि की गाड़ियां जैसे Punch, Tiago, Tigor, और अपनी अपकमिंग Nexon facelift में भी इस्तेमाल करने वाली है।
Tata Curvv EV में 400-500 km की रेंज मिलने की उम्मीद है और वही Tata Curvv ICE वैरिएंट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 125 HP का पावर और 225 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Tata Curvv CNG वैरिएंट में थोड़ा कम पावर देखने को मिलेगा और कंपनी का इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दे सकती है।
Tata Curvv CNG
Tata Curvv features
टाटा कर्व्व में बहुत सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है जिसमे 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क फंक्शनलिटी, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। टाटा की इस अपकमिंग कार में Nexon के जैसा स्विचगियर मिलेगा।
टाटा मोटर्स का कहना है की Curvv EV एक मजबूत SUV होने के साथ साथ एक स्पोर्टी SUV भी होगी। टाटा कर्व्व की पर्फोमन्स, लुक और प्रैक्टिकालिटी इस कार भरी भीड़ में अलग पहचान देगी। सामने की तरफ इस कार में स्लिम LED DRL जिसके साथ में त्रिकोणीय डिज़ाइन के हेडलैंप दिए गए है जिसमे एनिमेटेड वेलकम फीचर्स मिलता है जो काफी आकर्षक लगता है।
Tata Curvv का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। Tata कंपनी सबसे पहले इसका इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च करेगी जो 2024 में होने वाला है उसके बाद इसका ICE वैरिएंट लॉन्च किया जायेगा।
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat New Car Assessment Programme – BNCAP) की शुरुआत अक्टूबर 2023 में भारतीय सरकार द्वारा की गई थी। यह कार्यक्रम ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) का उत्तराधिकारी है, जो देश में बेची जाने वाली कारों के क्रैश टेस्ट और सुरक्षा रेटिंग का प्रबंधन करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ता […]
Tata मोटर्स ने हाल ही में Tata Altroz Racer मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें स्टाइलिश अपडेट्स और इंजन अपग्रेड शामिल हैं। इसका सीधा मुकाबला Hyundai i20 N Line से है, जो पहले से ही भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुकी है। आइए इन दोनों स्पोर्टी हैचबैक्स के एंट्री-लेवल ट्रिम्स की तुलना करके देखें […]
400cc sports bike सेगमेंट KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 राज करती है लेकिन अब इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए Aprilia लॉन्च करने वाली है अपनी RS400 हाल ही में Aprilia RS400 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस साल के फेस्टिवल […]