Tata Curvv CNG variant launching soon
ऑटो न्यूज़ कार

Creta का खेल खत्म करने आ रही है Tata Curvv CNG, देगी महिंद्रा और मारुती को कांटे की टक्कर, जानिए कब होगी लॉन्च

Tata Curvv CNG: टाटा की अपकमिंग कांसेप्ट कार Curvv कार लवर्स के बिच चर्चा का विषय बानी हुई है क्यूंकि इस कार में दोनों तरह के मजे मिलेंगे ICE इंजन के और इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के और अब इस कार में कंपनी CNG ऑप्शन देने की तैयारी कर रही है। इस गाडी को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी चल रही है लेकिंग उससे पहले ही कंपनी ने इस कार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की है।

Tata Curvv को CNG के साथ भी लॉन्च किया जायेगा इसके बारे में कंपनी द्वारा प्रस्तुत किये गए डिज़ाइन स्केच से पता चला है। कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गयी डिज़ाइन स्केच में से एक स्केच में क्लाइमेट कण्ट्रोल पैनल के बारे में बताया गया जिसमे CNG ऑप्शन साफ़ साफ़ दिख रहा है जो दर्शाता है की Tata Curvv CNG के साथ लॉन्च होने वाली है।

Latest post:

Tata Curvv CNG वैरिएंट पॉवरट्रेन

टाटा ने हाल ही में अपनी Altroz में twin cylinder CNG टेक्नोलॉजी को पेश किया है और टाटा कर्व्व CNG भी इसी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। कंपनी अपनी ट्विन सिलिंडर CNG टेक्नोलॉजी को अपनी बाकि की गाड़ियां जैसे Punch, Tiago, Tigor, और अपनी अपकमिंग Nexon facelift में भी इस्तेमाल करने वाली है।

Tata Curvv EV में 400-500 km की रेंज मिलने की उम्मीद है और वही Tata Curvv ICE वैरिएंट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 125 HP का पावर और 225 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Tata Curvv CNG वैरिएंट में थोड़ा कम पावर देखने को मिलेगा और कंपनी का इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स दे सकती है।

Tata Curvv CNG variant launching soon
Tata Curvv CNG

Tata Curvv features

टाटा कर्व्व में बहुत सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है जिसमे 360-डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क फंक्शनलिटी, और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। टाटा की इस अपकमिंग कार में Nexon के जैसा स्विचगियर मिलेगा।