Royal Enfield electric Himalayan range
ऑटो न्यूज़ मोटरसाइकिल

Royal Enfield ला रहा अपनी पहली Electric Himalayan एडवेंचर बाइक

Royal Enfield तैयारी कर रहा है अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लांच करने की जिसमे से Electric Himalayan सबसे पहली बाइक हो सकती है जो 200 से 300 km तक रेंज देगी

हाल ही में एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड Himalayan का एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट बना रही है। हाल ही में Royal Enfield की अपकमिंग neo retro लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक की फोटोज लीक हुई थी और अब इस नए इलेक्ट्रिक हिमालयन की खबर आयी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि हिमालयन ईवी और अन्य RE इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए कुछ और वर्षों का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़े:

इलेक्ट्रिक हिमालयन (Royal Enfield electric Himalayan)

सूत्र के मुताबिक, यह एडवेंचर टूरिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड के पहले नियोजित इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक होगी। टॉप-डाउन रणनीति का पालन करते हुए, चेन्नई की कंपनी आम जनता के लिए अधिक किफायती मॉडल पेश करने से पहले प्रीमियम ईवी बाजार में प्रवेश करेगी।

हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल घरेलू और वैश्विक बाजारों में नए ब्रांड की धारणा को अपनाने में सहायता करते हुए कंपनी के लिए प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के रूप में कार्य करेगी। अभी तक हिमालयन EV के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन ऐस उम्मीद किया जा रहा है की टूरिंग की जरूरतों और मॉडल की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को पूरा करने के लिए इसमें ज्यादा कैपेसिटी वाला बैटरी पैक दिया जायेगा। 

Royal Enfield electric Himalayan launching soon
Royal Enfield electric Himalayan

RE electric Himalayan अपनी एडवेंचर विशेषताओं को बरक़रार रखते हुए नए तरीके के डिज़ाइन के साथ में आने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक बाइक्स में सबसे बड़ी समस्या रेंज को लेकर होती है लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी इसमें बड़ी बैटरी देगी जिससे रेंज की चिंता कम हो सकती है। इस upcoming Himalayan electric में मौजूदा हिमालयन के मुकाबले ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स और नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। 

हिमालयन इलेक्ट्रिक की लीक हुई फोटो में हमें कुछ इस तरह की डिटेल्स मालूम पड़ती है जैसे की इसका आगे का हिस्सा मौजूदा हिमालयन जैसा लगता है लेकिन यह ज्यादा sharp दिखाई देता है। इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, स्कूप्ड-आउट राइडर की सीट, sleek fuel tank, कॉम्पैक्ट रियर प्रोफाइल, स्प्लिट सीट, एंगुलर मोनोशॉक, आगे पीछे डिस्क ब्रेक और Dual channel ABS देखने को मिलेग।