Contents
Honda, जो अपनी रिलाएबल और फ्यूल-एफ्फिसिएंट टू-व्हीलर के लिए काफी मशहूर है, भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपनी नयी Activa इलेक्ट्रिक के साथ आने वाली है। यह स्कूटर 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो अर्बन राइडर्स को एक क्लीन, कनविनिएंट और ट्रेडिशनल पेट्रोल Activa का एक फेमिलियर अल्टरनेटिव देगी। Activa इलेक्ट्रिक का वादा है कि यह Honda की इंजीनियरिंग को प्रैक्टिकलिटी और अफोर्डेबिलिटी के साथ मिलाएगी और इको-कॉन्ससियस कम्यूटर के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनेगी।
Honda Activa EV का डिजाइन
Activa Electric अपनी पेट्रोल वाली Activa के मशहूर डिजाइन एलिमेंट के साथ आएगी, बस इसमें कुछ छोटे बदलाव किये जायेंगे जो इसकी इलेक्ट्रिक नेचर को दिखाएंगे। जाने-पहचाने बॉडी पैनल और कम्फर्टेबल राइडिंग पोस्चर वैसे ही रहेंगे, जो मौजूदा Activa राइडर को फेमिलियर फील देंगे। इसके साथ ही इसमें कुछ खास फीचर हो सकते है जैसे रीडिज़ाइन फ्रंट पार्ट, इसमें ट्रेडिशनल फ्यूल टैंक की जगह एक क्लोज्ड सेक्शन होगा, जो इसके इलेक्ट्रिक नेचर को दिखाएगा। इसके साथ ही स्लीक LED हेडलैंप और टेललाइट विजिबिलिटी को और बेहतर बनाएंगे और स्कूटर को एक मॉडर्न टच देंगे। यह भी पढ़े: Okaya Fast F2T: जानिए 80 किमी की रेंज देने वाले इस स्कूटर के फीचर्स
Electric Activa के फिचर्स
Activa इलेक्ट्रिक की अभी तक कोई ऑफिसियल डिटेल नहीं आई है, लेकिन एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कन्विनियंस और सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जो इसे डेली कम्यूट के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाता है। एक खास फीचर हो सकता है स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, जो राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और दूसरे फीचर्स एक्सेस करने में मदद करेगा। मल्टीफंक्शन स्विचगियर से टर्न इंडिकेटर, लाइट और दूसरे फीचर्स आसानी से कंट्रोल किए जा सकते हैं। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो जैसे फाइंड-माय-स्कूटर फंक्शन और रिमोट बैटरी मॉनिटरिंग कन्विनियंस और पीस ऑफ माइंड को बढ़ाते हैं।