मोटरसाइकिल के मामले में Hero भारत की सबसे बड़ी कंपनी है जो हर साल भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली कंपनी है। Hero Passion Plus को तीन साल पहले BS6 नॉर्म्स आने की वजह से बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिरसे लॉन्च कर दिया गया है।
Hero Passion Plus कंपनी की पांचवी बाइक है जिसमे 97.2 cc का इंजन दिया गया है जो 8 HP का पावर और 8.05 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Hero HF Deluxe और Splendor में भी यही इंजन दिया गया है। हीरो पैशन प्लस में दिया गया यह इंजन OBD-2 और E20 के साथ आता है। इस बाइक में अब i3S स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गयी है जिससे यह बाइक और भी बेहतर हो गयी है।
हीरो की पैशन प्रो बाइक में डबल क्रैडल फ्रेम चेसिस दिया गया है। इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे दो शॉक अब्सॉर्बर्स दिए गए है। इस बाइक में आगे और पीछे की तरफ 130 mm का ड्रम ब्रेक मिलता है और इसमें आगे और पीछे की तरफ 80/100-18 साइज के टायर्स दिए गए है। इस बाइक का वजन 115 किलोग्राम है।