ऑटो न्यूज़

भारत में लॉंच हुई Triumph Scrambler 400 X, देगी RE Scram 411 को कड़ी टक्कर

UK की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी ट्राइंफ ने हाल ही में भारत के दिग्गज ट्व व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के साथ हाथ मिलाकर अपनी सबसे सस्ती और छोटी मोटरसाइकिल Speed 400 और Scrambler 400 X को भारत में लॉंच किया है। बजाज-ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत 5 जुलाई 2023 को ही रिवील कर दी गयी थी लेकिन स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने Scrambler 400X की कीमत का खुलासा कर दिया है।

Triumph Scrambler 400 X की एक्स-शोरूम कीमत Rs 2.63 लाख रूपए है जो Speed 400 से Rs 33,000 ज्यादा है। ट्राइंफ स्पीड 400 की कीमत Rs 2.33 लाख रूपए है।

भारत में 400 cc मोटरसाइकिल का बाजार गर्म हो रहा है और कई कम्पनियाँ अपनी नयी नयी बाइक इस सेगमेंट में लॉंच कर रही है ऐसेमे ट्राइंफ कैसे पीछे रहे। मौजूदा वक़्त में 400 cc सेगमेंट में भारत में कई मोटरसाइकिल उपलब्ध है जिनमे डोमिनार 400, ड्यूक 390, हिमालयन 411, स्क्रैम 411, KTM 390 एडवेंचर, बेनेल्ली इम्पेरिआल 400, हार्ले डैविडसन X440, जैसी बाइक्स शामिल है।

Latest post:

बजाज और ट्राइंफ की साझेदारी से ग्राहकों को काफी फायदा मिलने वाला है क्यूंकि इससे उनके पास कई ऑप्शन मौजूद होंगे। बजाज पहले ही KTM के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब Triumph के साथ भी कंपनी का यही उद्देश्य है। बजाज ऑटो भी आनेवाले कुछ दिनों में अपनी सबसे बड़ी पल्सर बाइक को लॉंच करने वाली है जो पल्सर एनएस 400 या आरएस 400 भी हो सकती है इन दोनों बाइक्स के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते है।

Triumph Scrambler 400 X price

ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स के फीचर्स की जानकारी

ट्राइंफ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में नया TR सीरीज का 398.15 का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है जो 39.5 PS का अधिकतम पावर और 37.5 Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और साथ ही इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।

ट्राइंफ किस इस नयी बाइक में 1418 mm का व्हीलबेस और 841 mm की सीट हाइट मिलती है। इस बाइक में आगे 43 mm के USD फोर्क्स मिलते है और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रैकिंग के लिए इस बाइक में आगे 320 mm के डिस्क के साथ 4 पिस्टन कैलिपर दिया गया है और पीछे 230 mm के डिस्क के साथ फ्लोटिंग कैलिपर दिया गया है। सफेटी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS दिया गया है।

Triumph Scrambler 400 X का वजन 186 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। टायर्स और व्हील्स की बात करे तो इसमें आगे और पीछे 19 इंच के एलाय व्हील्स मिलता है और 100/90 R19 साइज का आगे का टायर और 140/80 R17 साइज का पीछे का टायर मिलता है। ट्राइंफ की नयी बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साड़ी लाइट्स में LED मिलती है।

Also see:

Share
Obaid khan

Recent Posts

New Bajaj Pulsar NS400Z लॉन्च, Duke 390 के छक्के छुड़ा देगी ये बाइक

नयी 2024 Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत रु 1.85 लाख रूपए है और यह बाइक… Read More

5 days ago

RE Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की ये बाइक देगी हार्ले डैविडसन को टक्कर

क्रूजर बाइक सेगमेंट में हार्ले डैविडसन का खासा दबदबा है लेकिन हार्ले की बाइक्स काफी… Read More

5 months ago

TVS X electric Scooter: Ola S1 के छक्के छुड़ा देगी ये स्कूटर

TVS ने अपनी नयी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है… Read More

9 months ago

मात्र 73 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई 2023 Honda CD110 Dream Deluxe साथ में मिलेगी 10 साल की वार्रेंटी भी

Honda Motorcycle कंपनी ने अपनी नयी मोटरसाइकिल 2023 CD110 Dream Deluxe को भारत में लॉन्च… Read More

9 months ago

नया Enigma Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज पर देगा 200 km की रेंज

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनिया ग्राहकों को रुझाने के लिए अफोर्डेबल किआमतो पर नए नए इलेक्ट्रिक… Read More

10 months ago

भारत में लॉन्च हुई Triumph Speed 400, देगी Royal Enfield को कांटे की टक्कर

Triumph ने भारत में अपनी नयी बाइक Speed 400 को लॉन्च कर दिया है। Triumph… Read More

10 months ago