top 5 highest mileage bike in india
ऑटो न्यूज़ मोटरसाइकिल

माइलेज के मामले में बाप है ये 5 बाइक्स जो देती है 70 से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत भी एक लाख के अंदर 

सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स की लिस्ट में Bajaj CT 110, TVS Star City Plus, Bajaj Platina 110, Hero HF Delux और TVS Raider 125 शामिल है। 

भारत में पेट्रोल की कीमते दिन बा दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में कई लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ बढ़ रहे है लेकिन अभी बहुत से लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक्स पसंद नहीं है और वो ICE पॉवर्ड बाइक्स को लेना ही पसंद करते है। पिछले कुछ सालो में बाइक्स की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है लेकिन अभी भी बहुत सी बाइक्स है जो सिर्फ एक लाख रूपए के अंदर आती है और उनका माइलेज भी काफी अच्छा है। इस लिस्ट में हम आपको बताएँगे 5 ऐसी बाइक्स के बारे में जो देती है 70 kmpl से भी ज्यादा माइलेज (highest mileage bikes).

Latest post:

ये है वो 5 बाइक्स जो देती है सबसे ज्यादा माइलेज

Bajaj CT 110 

बजाज CT 110 सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली बाइक्स में से एक है जो करीब 70 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 115 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसकी एक्स शौरूम कीमत 58,200 रूपए से शुरू होती है। 

TVS Star City Plus 

TVS Star City Plus में आपको 70 kmpl का माइलेज मिलता है और यह बाइक 109.7 cc के सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 8.19 PS का पावर और 8.70 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,000 रूपए से शुरू होती है। 

Bajaj Platina 110 

Bajaj Platina 110 अपने अछि माइलेज और राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Platina 110 करीब 70 kmpl तक माइलेज देती है। इस बाइक में 115.45 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.6 PS का पावर और 9.81 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। प्लेटिना 110 की एक्स शोरूम कीमत 63,300 रूपए से शुरू होती है।