बहुत सरे leaked images के बाद KTM ने आखिरकार अपनी नयी 2023 Duke 200 को लॉन्च कर दिया है। नयी 2023 KTM Duke 200 में LED हेडलाइट दी गयी है जैसा की हमें Duke 250 और Duke 390 में देखने को मिलती है।
2023 KTM 200 Duke के फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किये गए। इस मोटरसाइकिल में पहले के ही तरह स्पोर्टी लुक मिलता है जिसमे आकर्षक फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन डिज़ाइन और खुल हुई चेसिस देखने को मिलती है। इस बाइक की सुंदरता को और भढने के लिए इसमें दो कलर ऑप्शन दिए जाते है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मटेलिक शामिल है।
नयी Duke 200 में पुराना वाला 199.5 cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है जो 24.67 BHP का पावर और 19.2Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इस नेकेड स्पोर्ट बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है जिसमे आगे की तरफ 110/70-17 साइज के टायर और पीछे की तरफ 50/60-17 साइज के टायर दिए गए है । बाइक राइड को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे WP USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रैकिंग के लिए इस बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है और सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS भी दिया गया है जिसमे पीछे वाले टायर के ABS को बंद किया जा सकता है।
Ground Clearance
155 mm
Wheelbase
1367 mm
Seat Height
810 mm
Kerb weight
159 kg
Fuel Tank
13.5 L
Mileage
35 Km/l
2023 KTM 200 Duke कीमत और EMI option
2022 मॉडल के मुकाबले 200 Duke 2023 model ज्यादा महंगी है। 2023 Duke 200 की एक्स शोरूम कीमत Rs 1.96 लाख रूपए है और इसकी ऑनरोड कीमत करीब Rs 2.20 लाख रूपए तक जाती है।
अगर आप 2023 KTM Duke 200 EMI option पर लेते है तो इस बाइक के लिए आपको कम से कम Rs 50,000 का दोनपायमेंट करना होगा और बाकि के पैसो पर आपको 10% ब्याज के साथ अगर आप दो साल की EMI लेते है तो आपको हर महीने Rs 7844 रूपए की किश्त भरनी पड़ेगी। इस तरह से से आप KTM Duke 200 को आसान किश्तों पर ले सकते है।
400cc sports bike सेगमेंट KTM RC 390 और Kawasaki Ninja 400 राज करती है लेकिन अब इन दोनों बाइक्स को टक्कर देने के लिए Aprilia लॉन्च करने वाली है अपनी RS400 हाल ही में Aprilia RS400 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस साल के फेस्टिवल […]
भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में Royal Enfield लीडर जिसने अपनी Meteor 350 और Meteor 650 से धूम मचा रखा है और अब इस सेगमेंट में TVS भी अपनी Cruiser Bike लॉन्च करने की सोच रहा है जिसके लिए कंपनी ने हाल में एक पेटेंट भी रजिस्टर कराया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है […]
Royal Enfield तैयारी कर रहा है अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लांच करने की जिसमे से Electric Himalayan सबसे पहली बाइक हो सकती है जो 200 से 300 km तक रेंज देगी हाल ही में एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड Himalayan का एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट बना रही है। हाल ही में Royal Enfield […]